Advertisment

Creta की बैंड बजा देंगी Maruti की सस्ती वाली SUV, कर्रे लुक के साथ मिलते है ताबड़तोड़ फीचर्स

ऑटोमोबाइल -इन दिनों ऑटोसेक्टर में SUV की डिमांड बढ़ गई है क्योकि हैचबैक कार की कीमत में SUV मिल रही है तो सभी लोग इसे खरीदना पसंद कर रहे है। अगर आप भी एक लक्ज़री लुक वाली सस्ती वाली SUV खरीदना चाह रहे है तो हम आपके लिए लेकर आये है जिसका नाम Maruti Fronx SUV है।

New Update
45xhz
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इन दिनों ऑटोसेक्टर में SUV की डिमांड बढ़ गई है क्योकि हैचबैक कार की कीमत में SUV मिल रही है तो सभी लोग इसे खरीदना पसंद कर रहे है। अगर आप भी एक लक्ज़री लुक वाली सस्ती वाली SUV खरीदना चाह रहे है तो हम आपके लिए लेकर आये है जिसका नाम Maruti Fronx SUV है। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से…

Advertisment

यह भी पढ़िए-HD फोटू क्वालिटी से Oneplus की नींदे उड़ाएंगा Realme का कंटाप स्मार्टफोन, कीमत भी मात्र जरा सी

Maruti Fronx का कर्रा लुक 

अगर बात की जाये Maruti Fronx के लुक के बारे में तो इसका डिज़ाइन काफी आकर्षक नजर आएँगे इसमें आपको LED DRLs लाइट्स,आटोमेटिक LED हेडलैम्प्स, नए डिज़ाइन वाला बम्पर, पेंटेड एलाय व्हील्स, शार्क फिन एंटेना, रूफ गार्निश, UV कट विंडो ग्लास दिया गया है जो इसे प्रीमियम लुक प्रदान करता है।

Advertisment

Maruti Fronx का दमदार इंजन 

अगर बात करे Maruti Fronx के इंजन के बारे में तो इसमें K-सीरीज़ डुअलजेट वाला 1.2 लीटर पेट्रोल-CNG इंजन देखने को मिलता है जो कि 76bhp की अधिकतम पावर और 98.5Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि यह SUV पेट्रोल वैरिएंट में 21kmpl और CNG में 28.51km/kg माइलेज देने में सक्षम है।

Maruti Fronx के फीचर्स 

Advertisment

अगर बात करे Maruti Fronx के फीचर्स की तो इसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट वाला 7.0-इंच फूल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस असिस्टेंट फीचर, प्रीमियम साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग व्हील-माउंटेड कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर, USB and Bluetooth Connectivity, Gear Shift Indicator जैसे कई सारे ब्रांडेड और लेटेस्ट फीचर्स दिए गए है।

Maruti Fronx के सेफ्टी फीचर्स 

अगर बात करे Maruti Fronx के सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें आपको डुअल फ्रंट एयरबैग, 360 व्यू कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एंटी-थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम, इनसाइड रियर व्यू मिरर, रियर व्यू कैमरा, सभी 3-पॉइंट ईएलआर सीट बेल्ट, Hill Hold Assist, Anti-theft Security System, ISOFIX Child Seat Restraint System जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है।

यह भी पढ़िए-Creta का मार्केट ठंडा कर देंगी Tata धांसू SUV, ब्यूटीफूल फीचर्स और रॉयल लुक से बनेंगी सभी की दिलरुबा

Maruti Fronx की कीमत और कलर ऑप्शन 

अगर बात करे Maruti Fronx के कीमत की तो आपको इसकी शुरुवात 8.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गयी है। इसे आप आसानी से EMI पर खरीद सकते है इसके लिए आपको नजदीकी शोरूम जाकर डिटेल लेना होगा। इस SUV में आपको कई सारे आकर्षक लुक देखने को मिलते है जो क्रमशः Nexa Blue, Arctic White, Splendid Silver, Grandeur Grey जैसे कलर ऑप्शन देखने को मिलते है।

Advertisment
Latest Stories