Advertisment

भारतीय सड़को पर अपना रुतबा जमाने लांच हुई Hyundai की परम सुंदरी, लाजवाब लुक और दमदार फीचर्स देख लगी ग्राहकों की भीड़

नयी कार Grand i10 Nios Corporate Variant लांच किया है.जिसमे आधुनिक ज़माने के डिजिटल फीचर्स और तगड़ा इंजन पावर देखने को मिलता है.

New Update
ी 0
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Hyundai Grand i10 Nios Corporate Variant: hyundai कंपनी सबसे बहुचyundai र्चित कम्पनी है. फोरव्हीलर गाड़िया बनाने के लिए जानी जाती है. अभी हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार hyundai अपनी नयी कार Grand i10 Nios Corporate Variant लांच किया है.जिसमे आधुनिक ज़माने के डिजिटल फीचर्स और तगड़ा इंजन पावर देखने को मिलता है. आइये जानते है Grand i10 Nios Corporate Variant के बारे में 

Advertisment

यह भी पढ़िए :- Tata की नन्ही परी अब नए इलेक्ट्रिक अवतार में रखेगी मार्केट में बड़ा कदम, कातिल लुक देख सभी दिग्गज कंपनियों के छूटेंगे पसीने

Grand i10 Nios Corporate Variant का धांसू लुक 

Grand i10 Nios Corporate Variant  में बॉडी कलर के डोर हैंडल,15-इंच ड्यूल-टोन स्टाइल वाले स्टील व्हील, ब्लैक-आउट ग्रिल,, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललाइट्स और टेलगेट पर 'कॉरपोरेट' बैज के साथ आकर्षक डिजाइन मिलता है और लुक भी बहुत शानदार दिखाई देता है. 

Advertisment

Grand i10 Nios Corporate Variant का तगड़ा इंजन 

इस कार के इंजन पावर की अगर हम बात करे तो इसमें  1.2-लीटर, NA पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या AMT यूनिट के साथ जोड़ा गया है. यह इंजन 82bhp की पॉवर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट कर शक्ति प्रदान करता है. 

Grand i10 Nios Corporate Variant के शानदार फीचर्स  

Advertisment

इस कार के फीचर्स की अगर हम बात करे तो इसमें छह एयरबैग, टीपीएमएस, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर के साथ ड्यूल-टोन इंटीरियर थीम, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फुटवेल लाइटिंग,स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, चार स्पीकर, रियर पावर आउटलेट और टाइप-C चार्जिंग पोर्ट मिलता है.

यह भी पढ़िए :- दबंग नेताओ की पहली पसंद Mahindra Scorpio अब अपने नए अवतार में, कतई जहर लुक और दनदनाते इंजन पावर के साथ उठाएगी तूफान

Grand i10 Nios Corporate Variant की कीमत 

Grand i10 Nios Corporate Variant की कीमत की अगर हम बात करे तो इसकी शुरूआती कीमत 6.93 लाख रुपये से 7.58 लाख रुपये तक जाती है 

 

Advertisment
Latest Stories