Advertisment

कम बजट में ताबड़तोड़ रेंज से तहलका मचा रहा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखे लल्लनटॉप फीचर्स और कीमत

आप सभी जानते है की आज कल बढ़ते मॅहगाई को देखते हुए हर किसी का रुझान इलेक्ट्रिक स्कूटर की और बढ़ रहे है ऐसे में सभी इलेक्ट्रिक कम्पनिया अपनी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की होड़ मची है.

New Update
hfgcjhg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आप सभी जानते है की आज कल बढ़ते मॅहगाई को देखते हुए हर किसी का रुझान इलेक्ट्रिक स्कूटर की और बढ़ रहे है ऐसे में सभी इलेक्ट्रिक कम्पनिया अपनी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की होड़ मची है. यदि आप भी कम कीमत में ज्यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी फायदेमंद होगी।

Advertisment

यह भी पढ़िए-Creta की बाप बनेंगी यह कार, लक्जरी फीचर्स और अट्रैक्टिव लुक से मार्केट में करेंगी अक्खा राज

Zelio Eeva Electric Scooter के फीचर्स

बात की जाये इसके फीचर्स की तो आपको इसमें कम्पनी ने अपने इस Electric Scooter को दो वेरिएंट में पेश किया हैं, पहले वेरिएंट में 28Ah 48W बैटरी पैक और दूसरे वेरिएंट में 60W बैटरी पैक के साथ मार्केट में पेश किया हैं. यदि हम इस स्कूटर के एडवांस फीचर्स के बारे में बात करें तो कम्पनी ने इस स्कूटर को तिन राइडिंग मोडस के साथ पेश किया हैं, जिनमे Eco,City व Turbo शामिल हैं।

Advertisment

Zelio Eeva Electric Scooter की रेंज और टॉप स्पीड

बात की जाये इस इलेक्ट्रिक के रेंज के बारे में यह स्कूटर एक बार फुल बैटरी सिंगल चार्ज में करीब 120KM तक की दुरी तय कर सकता हैं. इस स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग4- 5 घंटे का समय लगता हैं, साथ ही Zelio Eeva Electric Scooter की तो स्पीड 60KM/h हैं।

यह भी पढ़िए-Oneplus को छोड़ इस स्मार्टफोन की दीवानी हुई लड़किया, टनाटन कैमरा क्वालिटी के साथ कड़क फीचर्स जाने कीमत

Advertisment

Zelio Eeva Electric Scooter की कीमत

आपको बता दे की इस स्कूटर की एक्स शोरुम कीमत मात्र ₹54,000 रुपयें रखी हैं. शोरूम में इसकी कीमत थोड़ी कम ज्यादा हो सकती है। जानकारी के मुताबिक परन्तु आपको बता दें की आप इस स्कूटर को कम्पनी की आधिकारिक वेबसाईट के जरिए मात्र ₹1600 में बुक करा सकते हैं. कम्पनी का इस स्कूटर की इतनी कम कीमत रखने का सबसे बड़ा कारण शेयर में वृद्धि लाना हैं।

 

Advertisment
Latest Stories