Advertisment

मार्किट में हुंडई क्रेटा धूम आ मचा रही है, देखे इस कार में एक्सक्लूसिव फीचर्स के बारे में

अब भारत के मार्किट में हुंडई क्रेटा न लाइन को लॉन्च किया गया  और कंपनी ने Creta N Line के एक्सटीरियर और इंटीरियर में काफी बदलाव किया  गया है

New Update
j
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अब भारत के मार्किट में हुंडई क्रेटा न लाइन को लॉन्च किया गया  और कंपनी ने Creta N Line के एक्सटीरियर और इंटीरियर में काफी बदलाव किया  गया है.और  Creta N Line में अब स्पेसिफिक स्पोर्टी फ्रंट ग्रिल मिलता है और साथ में N Line की बेजिंग मिलती है.और ये मौजूदा क्रेटा का अपग्रेटेड वर्जन है और कंपनी ने कुछ खास फीचर्स के साथ इस कार को लॉन्च किया है. कंपनी का कहना है कि ये कार बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए लाई गई है. जिन लोगों को कार में माइलेज के साथ-साथ परफॉर्मेंस भी चाहिए

Advertisment

ये भी पड़े :- अब मार्केट में बबाल मचाने आ रही है Tata की नई लक्जरी कार , देखे एडवांस फीचर्स के साथ कीमत को

हुंडई  Creta N Line:- 

 इसमें एन लाइन स्पेसिफिक कलर ऑप्शंस, कंपनी के लाइनअप में एक नया एन लाइन मॉडल को तैयार किया गया  है और  क्रेटा एन लाइन नियमित क्रेटा की तुलना में अधिक स्पोर्टी डिजाइन वाली नजर आती है नए डिजाइन की ग्रिल के साथ बोनट के बजाए ग्रिल पर हुंडई का लोगो।और  दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी साउथ कोरिया की  Hyundai ने Creta N Line को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है और उनके लिए इस एसयूवी का ऑप्शन तैयार किया गया हैआपको यह बता दें कि मार्केट में पहले से Hyundai Creta मौजूद है और  अब यह नई Creta N Line  कार से करीब 6 लाख रुपए महंगी है.  और इस कार में दिए गए नए  नए फीचर्स को जोड़ा गया है ै ये आपको उसके बारे में बताते है 

Advertisment

 देखे  एक्सटीरियर और इंटीरियर में काफी बदलाव :- 
 यह आपको बता दे की इस कार में फुल ब्लैक कलर इंटीरियर दिया गया है और जगह-जगह आपको रेड कलर का टच देखने को मिल जाता है.और  गियर नॉब, स्टीयरिंग व्हील और सीट्स पर N Line की बैजिंग मिल जाती है.और  कार के इंटीरियर में 10.25 इंच की एचडी इन्फोटेन्मेंट और 10.25 इंच का डिजिटल कलस्टर मिलता है. इस डिस्प्ले में ADAS अलर्ट्स का सपोर्ट मिलता है.रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ 18 इंच के बड़े अलॉय व्हील्स और बड़ा रूफ इंटीग्रेटेड स्पॉयलर दिया गया है

ये भी पढ़िए :- HD फोटू क्वालिटी से Oneplus की नींदे उड़ाएंगा Realme का कंटाप स्मार्टफोन, कीमत भी मात्र जरा सी

यह से जाने Creta N Line में एक्सक्लूसिव फीचर्स  के बारे में :- 
 यह आप से बात करने जा रहे है की  Creta N Line  ए क्सक्लूसिव फीचर्स की बात करें और ये कार तीन ड्राइव मोड्स के साथ आती है तो इस कार में डुअल कैमरा के साथ डैशकैम का सपोर्ट मिल रहा है और इसमें ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट मोड के साथ आती है. और यह पर माइलेज की बात करें तो ये कार 6MT ट्रांसमिशन पर 18 kmpl का माइलेज देती है और 7DCT ट्रांसमिशन पर 18.2 kmpl का माइलेज देने का दावा है. और साथ में कार में 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, और जो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. इसके अलावा कार में 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन का भी सपोर्ट मिलता है. ये कार 0-100 kmph की स्पीड मात्र 8.9 सेकंड में पकड़ लेती है. ये इंजन 160 पीएस की मैक्सिमम पावर और 253 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. 

 

 

Advertisment
Latest Stories