लेनेवो ने मार्केट में उतारा 9 इंच की HD डिस्प्ले वाला धाकड़ टैबलेट, जाने फीचर्स से लेकर कीमत

लेनेवो ने मार्केट में उतारा 9 इंच की HD डिस्प्ले वाला धाकड़ टैबलेट, जाने फीचर्स से लेकर कीमत, कंपनी ने मार्केट में न्यू टैबलेट M9 लॉन्च कर दिया है. लेनोवो टैब एम 9 सबसे अच्छे एंट्री-लेवल एंड्रॉयड डिवाइस में से एक है. यह वर्क और स्कूल के स्ट्रेस से राहत पाने के इच्छुक यूजर्स के लिए एकदम परफेक्ट एंटरटेनमेंट पावरहाउस है. इस टैब को 1 जून से देश के सभी प्रमुख ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा. यह टैबलेट आपको बहुत कम कीमत में आपको मिल जाता है. इसकी कीमत बाकि टेबलेट्स से बहुत कम है.

यह भी पढ़े: बजाज पल्सर का स्पोर्टी लुक देखते ही रुकी सबकी सांसे, जोरदार इंजन के साथ फीचर्स OMG

Lenovo Tab M9 टैबलेट

Lenovo Tab M10 3rd Gen Tablet Price in India 2023, Full Specs & Review |  Smartprix

इस टैबलेट में आपको बहुत ही जबरदस्त बैटरी लाइफ के साथ बहुत सी धांसू चीजे देखने को मिल जाएंगी. लेनेवो के इस टैब में 64GB तक की स्टोरेज होगी जो 13 घंटे के वीडियो प्लेबैक बैटरी लाइफ के साथ मिलेगी. टैब में नया Mediatek Helio G90 Octa-Core प्रोसेसर होगा जो जबरदस्त स्पीड देगा. Netflix HD सपोर्ट और डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमॉस स्पेसियल ऑडियो के साथ यूजर्स को एक बेहतर इमर्सिव एंटरटेनमेंट अनुभव मिलेगा. यह टैबलेट आपके लिए बहुत ही शानदार साबित हो सकता है.

Lenovo Tab M9 के धाकड़ फीचर्स

Lenovo Tab M9 Review: Beating All 8-Inch Tablets? • MyNextTablet

इस टैबलेट में आपको बहुत ज्यादा फीचर्स देखने को मिल जाते है. यह डिवाइस एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के लेटेस्ट वर्जन Android 12 पर काम करेगा. टैब में 64GB तक की स्टोरेज होगी जो 13 घंटे के वीडियो प्लेबैक बैटरी लाइफ के साथ मिलेगी. टैब में नया Mediatek Helio G90 Octa-Core प्रोसेसर होगा जो जबरदस्त स्पीड देगा. यह धाकड़ टैबलेट बहुत तगड़े फीचर्स के साथ मार्केट में बवाल मचाने वाला है.

यह भी पढ़े: नोरा फतेही लगा रही वन पीस पहनकर इंटरनेट पर आग, आप भी देख हो जाएंगे लट्टू

Lenovo Tab M9 की कीमत

Lenovo Tab M10 & M10 Plus 3rd Gen Review: Are They Worth It?

यह टैबलेट जल्द ही आप 1 जून से देश के सभी प्रमुख ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर्स में उपलब्ध होगा इसे आप दोनों जगहों से भी खरीद सकते है. टैब की कीमत भी दूसरी कंपनियों के मुकाबले काफी कम रखी गई है. नया टैब एम9 प्रोडक्टिविटी बढ़ाने और उपयोगकर्ताओं को एक जबरदस्त मोबाइल सिनेमा का एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें लंबी चलने वाली बैटरी, फेस लॉक लॉगिन और डबल स्टीरियो स्पीकर हैं. यह जबरदस्त फीचर्स से लोडेड टैबलेट आपको कम कीमत में मिल जाता है. यह टैबलेट बेहद धांसू होने वाला है.

Leave a comment