Advertisment

आप शिवरात्रि पर पहने इन हरी लाल चूडियो को आपके हाथो चार चाँद लगा देंगी देखे इन् लेटेस्ट डिज़ाइन कलेक्शन

शिवरात्रि पर महिलाये भी माता पारवती की तरह ही शृंगार करती है और तो आप इस दिन लाल और हरी चूडियो के कलेक्शन को देखे जिससे बह आपके हाथो में चार चाँद लगा देंगे

author-image
By Sagar Charpe
chudi
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

शिवरात्रि पर महिलाये भी माता पारवती की तरह ही शृंगार करती है और तो आप इस दिन लाल और हरी चूडियो के कलेक्शन को देखे जिससे बह आपके हाथो में चार चाँद लगा देंगे और जिसे देखकर आप हो जाएँगी दीवानी, है ये लेटेस्ट कलेक्शन ये लाल रंग की चूड़ियां बाजार में काफी ट्रेंड कर रही है जिसे देखकर आप भी हो जाएँगी दीवानी हो जाएँगी और ये लेटेस्ट कलेक्शन है। तो आइये देखते है ये लाल चूड़ियों के कलेक्शन,और इस दिन आप चूडियो को सुहागन महियो को भेंट  स्वरूप दे सकती है और आइये आपको इस आर्टिकल में चूडियो को लेटेस्ट कलेक्शन के बारे में बताते है 

Advertisment

 ये भी देखिये :-क्या आप भी मिस यूनिवर्स बनकर अपना कॅरियल बनाना चाहते है, तो जुड़े ब्युटी कांटेस्ट से जुडी नयी नयी जानकारियों से

डायमंड डिजाइन चूड़ी सेट :- 

सतरंगी चूडियो के एक आइड  साइड की चूडियो डायमड की ोति लगे होते है और बह काफी सुन्दर लगते है और जब उनका सेट बनाकर तैयार किया जाता है और अभी आपको मार्किट में भी दिखने को मिलता है की डायमंड डिजाइन चूड़ी सेट ट्रेंड मेंचल रही है और लड़कियां क्लासी और मिनिमल डिजाइन की चूड़ियां पहनना पसंद करती हैं. आप इस तरीके की बारीक़  शिमर या प्लेन रेड कलर की चूड़ियों के साथ प्लेन डिजाइन वाले कंगन भी पहन सकती हैं।

Advertisment

ये भी पड़े :-अब यूपी सरकार होली से पहले किसानो को देगी बड़ा उपहार , जाने उसके बारे में पूरी जानकारिया

  देखे पर्ल डिजाइन चूड़ी सेट  :- 

यह चुडिया भी देखने में बहुत ही सुन्दर लगती है और इसमें पर्ल मेटल की चुडिया और मोती मेटल की चुडिया भी देखने पर मिलती है और महिलाये तीज त्यौहार में इन चूडियो को ज्यादातर पहनती है और इन्हे पहनने के बाद उनकी ड्रेस के साथ माइव्ह करते हुए पहनती है तो उनके हाथो की सुंदरता में चारचांद लगा देगी और जैसा हम आपको बता दे लाल रंग में आप हल्के और गहरे में कई वैरायटी में कलर ऑप्शन देखने को नजर आ जाएंगे, लेकिन आप इनके साथ में पर्ल डिजाइन चूड़ियां और कंगन भी पहन सकती हैं। इस तरह में आप चाहे तो लाल रंग में ही पर्ल वाली चूड़ी खरीद सकती हैं।

#hindi lifestayle #lifestyle news #lifestyle hindi news #letest chudiyo ka collection
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe