Advertisment

अगर आपके चेहरे पर धुप से टेनिंग हो गयी है तो अपने चेहरे को साफ करने के लिए करे, इन टिप्स का उपयोग

अब वैसे भी गर्मी के दिन वाला सीजन भी शुरू हो गया है और इन दिनों में बहुत तकज कड़क तेज वाली धुप पड़ती है जिससे की आपके चेहरे पर टैनिंग आ जाती है

author-image
By Sagar Charpe
New Update
h
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अब वैसे भी गर्मी के दिन वाला सीजन भी शुरू हो गया है और इन दिनों में बहुत तकज कड़क तेज वाली धुप पड़ती है जिससे की आपके चेहरे पर टैनिंग आ जाती है और जिससे फिर चेहरा भद्दा दिखने लगता है और उससे आपकी खूबसूरती भी भद्दी हो जाती है और चेहरे की चमक बनी रही इसके लिए महिलाएं कई सारे घेरलू उपाय करती है साथ ही कई सारे प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती हैं लेकिन इन सबके बीच महिलाओं से कुछ ऐसी गलतियां होती हैं जिसकी वजह से चेहरे को नुकसान होता है और ये गलतियां चेहरा साफ करने के दौरन ही होती है। इन गलतियां के बारे में ज्यादातर महिलाएं को पता नहीं होता है और कई बार ये गलतियां करने से चेहरे की चमक भी खो जाती हैं। इस आर्टिकल को हम आपको कुछ टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं 

Advertisment

ध्यान रहे गलत  फेस वॉश का उपयोग न करे :- 
अक्सर महिलाएं चेहरा साफ करने के लिए फेस वॉश का उपयोग  करती हैं और  लेकिन उससे  आप चेहरा साफ नहीं हो पता है और साथ में दूसरी परेशानी खड़ी हो  जाती है और  तो इससे आपको चेहरा से जुड़ी कई समास्या हो सकती हैं। वहीं फेस वॉश का उपयोग  करने से पहले इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि फेस वॉश में उपयोग की गयी चीजें आपके चेहरे को शूट करती हैं की नहीं इसलिए इस बात का जरूर से ध्यान रखे की सही फेस वाश का चुनाव करे और साथ फेस के लिए सही सन स्कीन का उपयोग भी सही डंग  से करे  और जब भी घर से बहार निकले तो आप इसे पने फेस पर लगाकर निकले 

ये भी पढ़िए :- नई लेटेस्ट एयरिंग्स की डिज़ाइन देख सामने वाले की नजर रह जाएगी टिकी की टिकी, देखिये न्यू लेटेस्ट डिज़ाइन कलेक्शन

 सही और सख्त स्क्रब का उपयोग करे :- 
अब आती है आपके फेस को साफ करने की बात,तो आप को उसके लिए सही फेस स्क्रब की जरुरत होती है और  आपको अपने फेस पर स्क्रब करते हुए इन बातो का ध्यान में रखना चाहिए कि चेहरे को रगड़े नहीं बाकि हल्के हाथों से चेहरा साफ करें। चेहरे की त्वचा कोमल होती है और इस वजह से अगर आप चेहरा साफ करने के साथ इसे रगड़ते हैं तो इससे आपकी त्वचा को नुकसान हो सकता हैं। महिलाएं चेहरे को साफ करने के लिए स्क्रबर का इस्तेमाल भी करती है। स्क्रब का इस्तेमाल करने के दौरान इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि स्क्रबर सख्त न हो। सख्त स्क्रबर की वजह से चेहरे की त्वचा को नुकसान हो सकता है इसलिए आप चेहरा साफ करने के दौरान सही स्क्रबर का चुनाव करें। 

Advertisment

 जाने चेहरा साफ करने के लिए टिप्स:-
वहीं चेहरे को साफ  करने के लिए गर्म पानी का उपयोग नहीं करना है और  गर्म पानी का उपयोग  करने से चेहरे की त्वचा का नेचुरल ऑयल निकल जाता है और चेहरे की स्किन ड्राई हो जाती है साथ ही गर्म पानी से चेहरे को साफ करने के दौरान कई सारी और भी समास्या हो सकती हैं। और हल्के फेस वॉश का उपयोग करें और चेहरे को थपथपाकर सुखाए और मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। और चेहरा धोने से पहले हाथ धोएं।  

 

 

Advertisment

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Advertisment
Latest Stories