Advertisment

गेंदे के फूल को कई बीमारियो का रामबाण औषधि कहा गया है, जाने इससे होने वाले फायदे

यह फूल बहुत सारी बीमारियों को दूर करने में काम आती है और व्यक्ति के माईग्रेन जैसी बीमारियों को दूर करने में काफी मदद है गेंदे का फूल देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है और यह काफी समय तक मुरझाते  भी नहीं है

author-image
By Sagar Charpe
New Update
j
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

गेंदे के फूल को कई बीमारियो का रामबाण औषधि कहा गया है, जाने उससे होने वाले फायदे ,यह फूल बहुत सारी बीमारियों को दूर करने में काम आती है और व्यक्ति के माईग्रेन जैसी बीमारियों को दूर करने में काफी मदद है और एक ऐसे ही पौधे के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जो कि न सिर्फ आपके वातावरण के लिए खुशनुमा होता है बल्कि आपके सेहत के लिए भी काफी लाभदायक होता है। हम बात कर रहे हैं गेंदे की फूल की। इस फूल का इस्तेमाल ज्यादातर पूजा पाठ में और घर की सजावट में किया जाता है। मगर क्या आपको पता है इसमें कई ऐसे महत्वपूर्ण औषधीय गुण मौजूद होते हैं जो व्यक्ति को कई बीमारियों में लाभ पहुंचाते हैं। यह जितना खूबसूरत होता है उतना ही यह आपके शरीर के लिए फायदेमंद भी होता है। यह व्यक्ति को फोड़े फुंसी, से लेकर माइग्रेन, कान का दर्द, लिवर, पाचन शक्ति और बवासीर जैसी गंभीर बीमारियों में काफी फायदेमंद है।आइये आपको इस आर्टिकलके  माधयम से साडी चीजों के माध्यम बताते है 

Advertisment

ये भी पड़े :- Holi Special Saree 2024 आप इस होली पर पहनने, इन कलरफुल स्टाइल्स बॉलीवुड के कलेक्शन

 गेंदे का फूल औषधीय गुणों से भरपूर :- 
गेंदे का फूल देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है और यह काफी समय तक मुरझाते  भी नहीं है और यह घर सजाने के साथ साथ बीमारियों को भी दूर करने में मदद करता है देखिये इसके बहुत सारे फायदे के बारे में,और  गेंदे के पौधे में कई महत्वपूर्ण औषधीय गुण मौजूद होते हैं। इसकी पत्तियों को पीस कर इसके रस का कान के दर्द में लाभ मिलता है। यह फोड़े फुंसी की समस्या को भी जड़ से मिटाने का काम करता है। इसकी पत्तियों का लेप लगाने से व्यक्ति को इस समस्या से निजात मिल सकता है। वहीं आंखों के चारों तरफ होने वाली सूजन और लिवर के सूजन में भी इसका प्रयोग किया जा सकता है। इस फूल में हेपटोप्रोटेक्टीवे गुण होते हैं, जो की लिवर के सूजन को ठीक कर उसे स्वस्थ बनाने में मदद करता है।

ये भी पढ़िए :- गर्मियों से राहत पाने के लिए घर पर ही बनाये टेस्ट और हेल्थ से भरपूर फ़ूड कस्टर्ड, इसे जरूर से घर पर ट्राय करे

Advertisment

जाने ये रोगो से लड़ने में कैसे मदद करे :- 

अगर आप बहुत दिनों से किसी किसी बीमारी से परेशांन  हो रहे है  तो उन बीमारियों से निजात पाने के लिए गेंदे के फूल और पट्टी दोनों ही बहुत काम आती है और   इस फूल का उपयोग बवासीर के परेशानी से जूझ रहे लोग भी कर सकते हैं। जिस व्यक्ति को बवासीर की दिक्कत होती है या खून आता है, वो व्यक्ति इसके रस में काली मिर्च मिलाकर अगर इसका उपयोग करे तो उसे काफी लाभ मिल सकता है। इसके पत्ते और फूल में मौजूद एंटी फंगल गुण महिलाओं को पीरियड के समय होने वाले ज्यादा ब्लीडिंग पर भी विराम लगता है। उन्हें इसके फूलों के रस को पानी के साथ इस्तेमाल करना चाहिए।. साथ ही इसके पत्ते और फूलों में एंटीफंगल गुण होते हैं. जिन महिलाओं को पीरियड के समय ज्यादा ब्लीडिंग होती है, उन्हें इसके फूलों के रस को पानी के साथ इस्तेमाल करना चाहिए. इसके अलावा माइग्रेन जैसी गंभीर बीमारियों में भी यह बहुत लाभदायक साबित होता है। इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को इसकी पत्तियों का रस निकाल के पानी के साथ पीने से लाभ मिलता है।

पेरो की फटी एड़ियों में फायदा :- 
 यह फूल आपकी फटी हुई  एड़ियों  में काफी फायदा पहुँचतीहै और गेंदे के फूल से हाथ या पैर की त्वचा या एड़ी को फटने से भी बचाया जा सकता है। इसके पत्तों के रस को वैसलीन में मिलाकर हाथों-पैरों पर मलने से बिवाई और हाथों-पैरों की खुश्की की समस्या नहीं आती है।

 

Advertisment
Latest Stories