Advertisment

Lok Sabha Elections 2024 : क्या इलाहाबाद से कटेगा रीता का पत्ता?BJP का दांव किस पर जानिए पूरी ख़बर

author-image
By Sagar Charpe
New Update

Lok Sabha Elections 2024 : क्या इलाहाबाद से कटेगा रीता का पत्ता?BJP का दांव किस पर जानिए पूरी ख़बर लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान जल्द होना है. उससे पहले तमाम पार्टियां उम्मीदवार चुनने में लग गई है. कुछ राज्यों में INDIA अलायंस के दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर डील भी हो गई है.

Advertisment

Lok Sabha Elections 2024 : यूपी की इलाहाबाद और मैनपुरी सीट, मध्य प्रदेश की जबलपुर सीट और नॉर्थ मुंबई सीट का हाल बता रहा है. जानें इन सीटों पर किसका पत्ता कटेगा और किसे टिकट मिलेगा।

इलाहाबाद में किसपर दांव लगाएगी बीजेपी?

अभिलाषा गुप्ता नंदी का नाम भी इसी सीट से चर्चा में हैं, जो इस समय प्रयागराज की मेयर हैं. नंदी यूपी के कैबिनेट मंत्री हैं और इस सीट से बीजेपी के प्रबल दावेदार हैं तीसरा नाम यहां की मौजूदा सांसद रीता बहुगुणा जोशी का है, जो उत्तर प्रदेश की पूर्व मंत्री भी हैं. रीता बहुगुणा उत्तर प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. इनके पिता हेमवती नंदन बहुगुणा राज्य के मुख्यमंत्री थे.

Advertisment

यह भी पढ़िए-7 हजार रूपये में ख़रीदे यह तड़कता स्मार्टफोन, कैमरा क्वालिटी और दमदार बैटरी से सभी को करेगा मदहोश

बीजेपी और कांग्रेस ने उम्मीदवारों को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं.यूपी की इलाहाबाद और मैनपुरी सीट, मध्य प्रदेश की जबलपुर सीट और नॉर्थ मुंबई सीट का हाल बता रहा है. जानें, समाजवादी पार्टी के गढ़ मैनपुरी सीट को भेदने के लिए बीजेपी किस पर दांव लगाएगी? नॉर्थ मुंबई से किसे मौका मिलेगा?

इलाहाबाद सीट (उत्तर प्रदेश)

Advertisment

इलाहाबाद की सीट के बारे में बात करें, तो यहां से लालबहादुर शास्त्री और पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा जीत चुके हैं. इस वक्त बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी यहां की सांसद हैं. 2019 के चुनाव में बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी ने समाजवादी पार्टी के राजेंद्र सिंह पटेल को हराया था.

यह भी पढ़िए-तगड़े माइलेज से Shine को ध्वस्त करेगा HF Deluxe का आतंकी लुक, देखे फीचर्स और कीमत

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर की बड़ी अहमियत है. ये पहले इलाहाबाद कहलाता था. देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और दूसरे पीएम लाल बहादुर शास्त्री, मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी और फ़िराक़ गोरखपुरी इलाहाबाद से ही हैं. निराला और हरिवंश राय बच्चन जैसे नामी कवि सभी इलाहाबाद से आए हैं.

Advertisment
Latest Stories