Tuesday, September 26, 2023
Homeमनोरंजनलोकप्रिय विलन अमरीश पूरी की बेटी खूबसूरती के आगे मलाइका भी हुई...

लोकप्रिय विलन अमरीश पूरी की बेटी खूबसूरती के आगे मलाइका भी हुई नतमस्तक, अपने हुस्न के जादू से करती है दिलों पर वार

Amrish Puri’s Daughter: लोकप्रिय विलन अमरीश पूरी की बेटी खूबसूरती के आगे मलाइका भी हुई नतमस्तक, अपने हुस्न के जादू से करती है दिलों पर वार, अमरीश पुरी का नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टरों में शुमार हैं जाता है. हालांकि अब वो तो इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी बेटी नम्रता पुरी इन दिनों बेहद लाइमलाइट बटोर रही हैं. नम्रता पुरी सोशल मीडिया पर बहुत अधिक सक्रिय हैं, उनकी खूबसूरत फोटो सामने आई हैं। जितना ऑडियन्स हीरो के रोल को पसंद करती हैं उतना ही पब्लिक विलेन के रोल को भी पसंद करते हैं। आइए आपको अमरीश पूरी की बेटी से परिचित कराते है।

अमरीश पुरी की बेटी है बेहद खूबसूरत

Meet actor Amrish Puri's Daughter Namrata who opted for Software  Engineering - Nation Now

अमरीश पूरी का एक समय में सिक्का चला करता था। अमरीश पूरी अब तो हमारे बीच में नहीं रहे क्योंकि बहुत कम समय में ही खराब स्वास्थ्य की वजह से अमरीश पुरी चल बसे थे। अमरीश पुरी की खूबसूरत बेटी जिन्होंने अपनी पहली नजर में ही लोगों के दिलों को चुरा लिया है लेकिन इतनी खूबसूरत होने के बाद भी अमरीश पुरी की बिटिया बॉलीवुड में नहीं आ रही है। अमरीश पूरी की बेटी की खूबसूरती के चलते लोग इसके दीवाने हो जाते है।

लोकप्रिय विलन अमरीश पूरी की बेटी खूबसूरती के आगे मलाइका भी हुई नतमस्तक, अपने हुस्न के जादू से करती है दिलों पर वार

यह भी पढ़े: उर्फी ने फिर एक बार अपनी ड्रेस से मचाया हंगामा, लोग देखकर करने लगे विरोध, लोगो ने कहा ड्रेस पहनी है या रुमाल ओढ़ी…

नम्रता पुरी ने किया अपनी खूबसूरती से सबको घायल

गुंडे मवालियो के पप्पा कहे जाने वाले Amrish Puri की बेटी के जिस्म की नुमाइस  करते थकते नहीं फैन्स,देखे Photos

अमरीश पूरी लंबे समय तक बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में विलेन का किरदार निभाने वाले अमरीश पुरी इन दिनों अपनी खूबसूरत बेटी नम्रता पुरी की वजह से चर्चा में हैं अपनी खूबसूरत अदाओ से चलती है लोगो के दिलो पर जादू सभी लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि नम्रता तो खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड की हीरोइनों से कहीं ज्यादा आगे हैं। अमरीश पुरी की बिटिया की हॉटनेस इंटरनेट का पारा बढ़ा देती है। इनकी खूबसूरती किसी अप्सरा से कम नहीं है।

यह भी पढ़े: चंचलता का प्रतिक है Chunky Pandey की हॉट Wife, देखकर लगता है मानों स्वर्ग से अप्सरा उतर आई

नम्रता पुरी की फिटनेस के आगे एक्ट्रेस भी पानी कम चाय है

Namrata Puri Wiki, Biography, Husband Age, Family, Net Worth - Viet A  Training Center

अमरीश पूरी अपने ज़माने के फेमस विलन हुआ करते थे। अमरीश पुरी की बेटी नम्रता पुरी की दिलकश तस्वीरें जब सामने आई है तब सभी लोग यह कहते नजर आए हैं कि अमरीश पुरी की बेटी को जरूर बॉलीवुड में आकर अपनी प्रतिभा दिखानी चाहिए लेकिन खुद नम्रता पुरी ने बताया है कि वह इस समय इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर रही है। अमरीश पुरी जी की बेटी दिखने में बेहद खूबसूरत है और इतना ही नहीं खूबसूरती के मामले में वह बॉलीवुड की मशहूर ऐश्वर्या को भी पीछे छोड़ देती हैं। नम्रता पूरी की खूबसूरती के आगे सब नतमस्तक हो रहे है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular