Mp News: मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी की नई टीम की घोषणा हो चुकी है। शनिवार रात जारी इस सूची में 177 सदस्यों की कार्यकारिणी में इंदौर के कई नेताओं को शामिल किया गया है। खास बात यह है कि इस बार, कांतिलाल भूरिया के कार्यकाल के बाद से अब तक की सबसे छोटी समिति बनाई गई है। इंदौर के विनय बाकलिवाल और रघु परमार को महासचिव नियुक्त किया गया है।
सज्जन सिंह वर्मा का नाम कार्यकारिणी से गायब, स्थाई आमंत्रित सदस्य बने
इस सूची को लेकर कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि कार्यकारिणी में सज्जन सिंह वर्मा का नाम न होना चौंकाने वाला है। वर्मा को स्थाई आमंत्रित के रूप में शामिल किया गया है, जो कहीं न कहीं उनके पद का स्तर घटाने जैसा है। वर्मा का नाम वरिष्ठता के आधार पर कार्यकारिणी में होना चाहिए था।
प्रमोद टंडन का फिर बागी रुख
टीम पटवारी की घोषणा के बाद, इंदौर के कांग्रेस नेता प्रमोद टंडन ने फिर से बागी रुख अपनाया। उन्होंने पीसीसी प्रमुख जीतू पटवारी को पत्र लिखते हुए कहा, ‘आपने मुझे स्थाई आमंत्रित सदस्य का पद दिया है, जिसे मैं स्वीकार करता हूं। इसी के साथ मैं कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।’
इंदौर के इन नेताओं को मिली टीम पटवारी में जगह
इस सूची में इंदौर से पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलिवाल, रघु परमार, अभय दुबे (कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता), डॉ. संजय कमले को महासचिव बनाया गया है। वहीं महू से मृणाल पंत को महासचिव बनाया गया है। इसके अलावा, इंदौर से सत्यानारायण पटेल को कार्यकारिणी सदस्य में शामिल किया गया है।
वरिष्ठ नेताओं को कार्यकारिणी में स्थान
नई टीम में 16 कार्यकारिणी सदस्यों में वरिष्ठ नेताओं को भी स्थान दिया गया है। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, गोविंद सिंह और विवेक तन्खा जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं।
भाजपा ने भी किया इंदौर प्रभारी का चयन
इधर, भारतीय जनता पार्टी ने भी आगामी संगठन चुनाव के लिए इंदौर शहर के चुनाव अधिकारी के रूप में राज्य महासचिव रणवीर सिंह रावत को नियुक्त किया है। उनके साथ पूर्व महापौर उमाशशी शर्मा और भाजपा नेता घनश्याम शेर को सह-चुनाव अधिकारी बनाया गया है नई कांग्रेस टीम में चयनित नेताओं और उनके कार्यों से आगामी चुनावों में कैसे परिणाम देखने को मिलेंगे, यह देखने वाली बात होगी।