MP News: मध्यप्रदेश में बीजेपी विधायक ने पुलिस अधिकारियों के पैर पकड़े, कहा- ‘साहब मुझे गुंडों से मरवा दो’ .मऊगंज जिले के बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल ने हाल ही में पुलिस अधीक्षक (SP) कार्यालय पहुंचकर दो पुलिस अधिकारियों के पैरों पर गिरकर गुंडों से मरवाने की बात कही। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक प्रदीप पटेल SP और अतिरिक्त SP के सामने झुकते हुए कहते हैं, “साहब, मुझे गुंडों से मरवा दो।”
यह भी पढ़े- मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अग्निवीर भर्ती रैली, जबलपुर समेत 15 जिलों में होगी भर्ती
विधायक ने झुके हुए हाथों से दफ्तर में प्रवेश किया
वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिखाई देता है कि बीजेपी नेता प्रदीप पटेल हाथ जोड़कर पुलिस अधिकारी के दफ्तर में प्रवेश करते हैं। अंदर से किसी की आवाज़ आती है, “क्या समस्या है?” इस पर विधायक कहते हैं, “मुझे गुंडों से मरवा दो।” यह कहते हुए वह पुलिस अधिकारी के सामने झुक जाते हैं। अधिकारी उन्हें रोकते हुए कहते हैं, “साहब ऐसा मत कहिए, ऐसा मत कीजिए।” इस पर विधायक कहते हैं कि चारों तरफ अफरातफरी मची हुई है और गुंडों का कहना है कि ये सब अतिरिक्त SP और IG के कहने पर हो रहा है।
बीजेपी विधायक का आरोप
विधायक प्रदीप पटेल का आरोप है कि पुलिस लगातार अपराध को बढ़ावा दे रही है, जिसके चलते अपराधियों का हौसला बुलंद है और जिले में अवैध मादक पदार्थों का धंधा तेजी से फल-फूल रहा है। एक फोन बातचीत के दौरान, मऊगंज के बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल ने कहा कि नशे के कारण चोरी और लूट जैसी घटनाओं में हर दिन वृद्धि हो रही है, लेकिन पुलिस इन सब मामलों पर चुप्पी साधे हुए है।
यह भी पढ़े- इंदौर की दवा फैक्ट्री में मिली 52 किलो अफीम और 2.5 किलो मॉर्फिन, जब्त कर नष्ट की जाएगी
पहले भी रहे हैं सुर्खियों में विधायक
यह पहली बार नहीं है जब मऊगंज के विधायक ने अपने अनोखे कार्यों से सुर्खियां बटोरी हैं। इससे पहले भी वह अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ चुके हैं। कहा जाता है कि वह हमेशा अपनी कार में गद्दा और कंबल रखते हैं और अचानक किसी भी प्रशासनिक कार्यालय में जाकर धरना देने बैठ जाते हैं।
SP मऊगंज का बयान
इस मामले पर मऊगंज SP रासना ठाकुर ने कहा कि वायरल वीडियो उनके संज्ञान में आया है। विधायक प्रदीप पटेल द्वारा दिया गया एक पत्र भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।