Advertisment

BJP: कमलनाथ को उनके गढ़ से हारने की भाजपा ने कर ली है तैयारी, उठाया ये बड़ा कदम

भाजपा ने कल लोकसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है ∣ जिसमें मध्यप्रदेश की शेष बची पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए है ∣ जिसमें छिंदवाड़ा की सीट भी शामिल हैं ∣

New Update
C

BJP: BJP has made preparations to defeat Kamal Nath from his stronghold, took this big step

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नुकलनाथ को टिकट मिलने पर छोड़ दी पार्टी

Advertisment

बता दे कि कांग्रेस ने छिंदवाड़ा से नुकलनाथ को अपना उम्मीदवार बनाया है ∣ जिसके बाद छिंदवाड़ा से कांग्रेस के पूर्व विधायक और नेता प्रतिपक्ष ने पार्टी छोड़ भाजपा का हाथ थम लिया है ∣ जहां इनको भोपाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सदस्यता दिलाई है ∣ इससे पहले छिंदवाड़ा के 7 पार्षदों ने कमलनाथ को झटका दे भाजपा में शामिल हो गए थे। 


ये भी पढ़े :- CM : MP में शुरू होने जा रही है Air- Taxi सर्विस , सीएम करेंगे इसका शुभारंभ

नुकलनाथ के बोलने के बावजूद कांग्रेस नेता छोड़ रहे हैं पार्टी

Advertisment

बता दे कि नुकलनाथ को छिंदवाड़ा से टिकट मिलने के बाद उन्हें प्रेस को एक इंटरव्यू भी दिया था। जिसमें नाथ ने कहा था कि भाजपा चुनाव आते ही कांग्रेस नेताओं को डराने - धमकाने का प्रयास कर रही है ∣ जो डर कर भाजपा में जा रहे हैं ∣ लेकिन अब पार्टी में कोई डरने वाला नहीं है। इसके बावजूद छिंदवाड़ा से क ई कांग्रेस नेता ने भाजपा ज्वाइन कर ली है ∣

ये भी पढ़े :- BJP:भाजपा से टिकट मिलने पर ये बोल गए इंदौर से सासंद

पिछले लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा से नाथ ने जीते इतने मत

Advertisment

बता दे कि पिछले लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने छिंदवाड़ा सीट से जीत हासिल की थी। जिसमें नुकलनाथ ने  छिंदवाड़ा सीट से 37 हजार मतों से जीत दर्ज कराई थी। 

भाजपा ने छिंदवाड़ा से इस उम्मीदवार को है उतारा

बता दे कि भाजपा ने छिंदवाड़ा से  विवेक बंटी साहू को उतारा है ∣ जो दो विधानसभा चुनाव में पूर्व सीएम कमलनाथ को टक्कर दे चुके हैं ∣ जिनका मुकाबला अब नुकलनाथ से है ∣

Advertisment
Latest Stories