Advertisment

BJP: भाजपा ने जारी की अपनी दूसरी लिस्ट, मध्य प्रदेश की शेष बची 5 सीटों पर तय हुए उम्मीदवार

भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है ∣ जिसमें प्रदेश की पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार का ऐलान किया है ∣ जिसमें 9 राज्य और 2 केन्द्र शासित प्रदेश के 72 लोकसभा प्रत्याशियों के नाम है ∣

author-image
By Pooja Sen
New Update
b

BJP: BJP released its second list, candidates decided for remaining 5 seats of the state

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

9 राज्य और 2 केन्द्र शासित प्रदेश के उम्मीदवार हुए तय

Advertisment

जिसमें 9 राज्य और 2 केन्द्र शासित प्रदेश के 72 लोकसभा प्रत्याशियों के नाम है ∣इसके अलावा भाजपा ने मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से शेष बची 5 सीटों पर अपनी दूसरी सूची में उम्मीदवार उतार दिए है ∣

ये भी पढ़े :- Congress: कांग्रेस पर आयी मुसीबत, जुआ खेलते पकड़े गए पार्टी के जिला अध्यक्ष

शेष बची 5 सीटों पर उतारे ये प्रत्याशी

Advertisment

जहां इंदौर से मौजूदा सांसद शंकर लालवानी, उज्जैन से अनिल फिरोजिया को टिकट दिया गया है ∣ इसके अलावा छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू को उम्मीदवार बनाया गया है ∣ जो कमलनाथ के बेटे नुकलनाथ को टक्कर देने वाले है ∣ बालाघाट से डॉ भारती पारधी और धार से सावित्री ठाकुर को टिकट दिया गया है ∣ बता दे इससे पहले भाजपा ने 2 मार्च को प्रदेश की 24 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे।

ये भी पढ़े :- Kamalnath: लग्जरी गाड़ी से उतर गेहूं की फसल काटने लगी कमलनाथ की बहू,11 से 15 मार्च करेंगे नकुल दौरे

किसी बाहरी को नहीं दिया कोई टिकट

Advertisment

बीते कुछ समय में भाजपा में कांग्रेस से आए नेताओं की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है ∣ इसके बावजूद भाजपा ने उनमें से किसी भी दल को कोई टिकट नहीं दिया है ∣

7 सासंदो को नहीं मिला कोई टिकट

बता दे कि भाजपा अपनी सूची में   7 सासंदो को टिकट नहीं दिया है ∣ इस सूची में प्रदेश के बालाघाट से ढाल सिंह बिसेन और धार से छतर सिंह दरबार का नाम शामिल हैं ∣ जिनका टिकट नहीं दिया गया है ∣

Advertisment
Latest Stories