Advertisment

Congress: मालबा -निमाड़ से लगा कांग्रेस को एक और झटक, भाजपा में शामिल हुए ये नेता

Congress: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटक लगा है ∣ जहां प्रदेश के मालबा -निमाड़ से कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हो गए हैं। बता दे कि भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए है ∣

author-image
By Pooja Sen
New Update
C

Congress: Another blow to Congress from Malba-Nimar, these leaders joined BJP

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इन नेताओं ने थामा भाजपा का हाथ

Advertisment

बता दे कि भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए है ∣ जबकि कांग्रेस ने प्रदेश की केवल 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे है ∣ ऐसे में कांग्रेस में भारी असंतोष के बीच कांग्रेस पार्टी के सदस्य भाजपा का दामन थम रहे हैं । जिसमें अब शुक्रवार को मालवा- निमाड़ क्षेत्र से पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार और पंकज सिंघवी ने अपने हजारों समर्थक के साथ भाजपा में शामिल हो गए हैं। 

ये भी पढ़े :- MP Weather: MP में फिर बदलेगा मौसम, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

महू से ये हुए भाजपा में शामिल

Advertisment

 महू से कांग्रेस के पूर्व विधायक अंतरसिंह दरबार और वरिष्ठ नेता पकंज सिंघवी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। जिनको प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन‌ यादव ओर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता मिली है ∣

ये भी पढ़े :- CM Mohan Yadav: गुलशन- ए- आलम के नाम से है मशहूर गोलघर का सीएम मोहन यादव ने किया का लोकार्पण, 4 करोड़ की लागत से हुआ रिनोवेशन

इंदौर से अच्छी पकड़ है दोनों की

 बता दे कि कांग्रेस के पूर्व विधायक अंतरसिंह दरबार और वरिष्ठ नेता पकंज सिंघवी की इंदौर में मजबूत पकड़ है ∣ ऐसे में कांग्रेस और जीतू पटवारी के लिए ये बड़ा झटका माना जा रहा है ∣ इससे पहले इंदौर में कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे संजय शुक्ला ने बीजेपी में शामिल हो गए हैं ।

Advertisment
Latest Stories