Advertisment

Congress: कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने लगाये सिंधिया पर ये गंभीर आरोप

Congress: कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप लगाया है ∣ जहां कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मेहरबान सिंह धाकड़ ने सिंधिया पर गंभीर आरोप लगाये है ∣

author-image
By Pooja Sen
New Update
j

Congress: Now among those who switched from BJP to Congress, Congress District President made these serious allegations against Scindia

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश की सियासत है गरमाई  

Advertisment

बता दे कि लोकसभा चुनाव के बीच मध्यप्रदेश में कांग्रेस से भाजपा में जाने का सिलसिला जारी है ∣ जहां आचार संहिता लगने के बावजूद भाजपा में कांग्रेस के नेताओं के आने का क्रम अभी जारी है ∣ 

ये भी पढ़े :- MP Lok Sabha Election Date: चार चरण में होगें मध्यप्रदेश के चुनाव, जानें किस जिलों में कब डाले जाएगे मत

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत करने की कहीं बात

Advertisment

इसी बीच कांग्रेस के गुना जिला अध्यक्ष मेहरबान सिंह धाकड़ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं ∣

ये भी पढ़े :- Shivraj Singh Chauhan: शिवराज सिंह चौहान का कांग्रेस को लेकर ये बड़ा दावा, उम्मीदवार को लेकर कह दी ये बात

सिंधिया पर लगाये आरोप

Advertisment

बता दे कि गुना के जिला अध्यक्ष मेहरबान सिंह धाकड़ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर आरोप लगाया है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया आचार संहिता लागू होने के बावजूद समर्थकों को सरकारी सर्किट हाउस में बीजेपी की सदस्यता दिलाई। जहां सिंधिया अपने समर्थकों के गले में बीजेपी का गमछा डालते दिखाई दे रहे हैं ∣

सर्किट हाउस का बीजेपी कार्यालय के रूप में हो रहा है प्रयोग

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने सिंधिया पर आरोप लगाया है कि सर्किट हाउस का उपयोग भाजपा कार्यालय के रूप में किया जा रहा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा के एक बड़े नेता है ∣ तो फिर ये छोटे काम क्यों कर रहे हैं ∣ आखिर किस बात का डर है, जो सिंधिया लोगों के गले में भाजपा की पट्टियां डाल रहे हैं ∣

Advertisment
Latest Stories