Advertisment

Kailash Vijayvargiya : कमलनाथ को लेकर ये बोल गए कैलाश विजयवर्गीय, कहा भाजपा पूरी

जैसे जैसे लोकसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही है। वैसे राजनीतिक दलों की एक दूसरे पर बयानबाजी तेज हो गयी है ∣ इसी बीच कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ और नुकलनाथ पर बड़ा हमला किया है ∣

New Update
K

Kailash Vijayvargiya: Kailash Vijayvargiya said this about Kamal Nath, said BJP is complete....

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कांग्रेस पर कहीं ये बातें

Advertisment

बता दे कि भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता कैलाश विजयवर्गीय मंडला जाते समय जबलपुर में रखे थे जहां उन्होंने प्रेस से बात करते हुए  कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को अब चुनाव लड़ने वाले लोग ही नहीं मिल रहे हैं ∣ जैसे मुझे नहीं पता इंदौर में कांग्रेस से किसका नाम चल रहा है न मैं जाना चाहता हूं। कांग्रेस उनको टिकट दे रही है जिनके पास दो- चार पांच करोड़ रूपये है ∣

ये भी पढ़े :- Congress : जाने कौन है MLA जिन्होंने किया खुद का 'मुंह काला' , अब कांग्रेस ने उन्हें लोकसभा में उतारा

भाजपा कर रही है जमीनी स्तर पर

Advertisment

इसके अलावा विजयवर्गीय ने भाजपा की तारीफ कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी की तैयारी जमीनी स्तर से है ∣  जिसके लिए पार्टी ने पोलिंग बूथ की कमेटी बना ली है ∣ 

ये भी पढ़े :- BJP : इस भाजपा सांसद का हुआ 'X' अकांउट हैक, हैकर ने डाले अश्लील कंटेंट

लोकसभा की 400 सीटों पर जताया जीत का भरोसा

Advertisment

इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने भाजपा की जीत को लेकर दावा किया है कि पार्टी 400 से ज्यादा सीटें जीतेंगी। 

फूल सिंह को लेकर ये बोला

कैलाश विजयवर्गीय ने फूल सिंह बरैया के भाजपा द्वारा 200 से ज्यादा सीट न जीतने वाले बयान को लेकर पत्रकार से बातचीत करते हुए कहा कि वो फूल सिंह बरैया की बात का उत्तर देना जरूरी नहीं है ∣

नुकलनाथ और कमलनाथ को लेकर कहीं ये बातें

इसके अलावा विजयवर्गीय ने नुकलनाथ को छिंदवाड़ा से प्रत्याशी बनाने को लेकर 
कहा कि हम मध्यप्रदेश में पूरी 29 की 29 सीट जीतेंगे । नुकलनाथ हो या कमलनाथ में क़ोई फर्क नहीं पड़ता है ∣

 CAA  को लेकर ये बोल गए विजयवर्गीय

CAA भारत सरकार ने लागू कर दिया है ∣ जो बहुत सही निर्णय है ∣ हमारे जो लोग पड़ोसी देश में रह रहे अल्पसंख्यकों के लिए नागरिकता के रास्ते खोलेंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के इस फैसले का स्वागत है ∣ हमारा काम है सबका साथ, सबका, विकास जिस मुद्दे पर हम काम कर रहे हैं ∣

Advertisment
Latest Stories