Advertisment

MP Weather News: MP में फिर बदलेगा मौसम, तेज हवा के साथ होगी बारिश

MP Weather News: मध्यप्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है ∣ जहां बीते 24 घंटे में प्रदेश के कई जगह पर बारिश हुई है ∣

New Update
r

MP Weather News: Weather will change again in MP, there will be rain with strong wind

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Advertisment

मौसम के बदलाव के चलते प्रदेश की हवा में सर्द हुई है ∣ जो एक फिर ठंड का एहसास करा रही है। इस बीच मौसम विभाग ने ये संभावना जताई है कि मंडला- बालाघाट समेत प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है ∣ जिसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है ∣

ये भी पढ़े :- Congress: कांग्रेस पर गिरी गाज, 1100 कांग्रेसियों ने थामा BJP का हाथ

पिछले 24 घंटों में इन जिलों में दर्ज की गयी बारिश

Advertisment

बता दे कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में  जबलपुर और शहडोल संभाग में बारिश दर्ज की गयी है ∣ इसके अलावा बालाघाट, सिवनी जिलों में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई है ∣

ये भी पढ़े :- Congress: कांग्रेस की कैबिनेट बैठक कल, 18 सीटों पर होगें नाम तय

इन जिलों में हो सकती है बारिश

Advertisment

मौसम विभाग के अनुसार , अनूपपुर, डिंडोरी, पांढुर्ना,सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है ∣ इसके अलावा शहडोल, उमरिया, छिंदवाड़ा, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, दमोह और सागर जिलों में बारिश का येलो अलर्ट है ∣ रायसेन ,विदिशा , नर्मदा पुरम और बैतूल जिलों में हल्की बारिश हो सकती है ∣

कुछ ऐसा रहा तापमान

प्रदेश में लगातार तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है जहां रविवार को बड़वानी जिले में 36.5 डिग्री सेल्सियस का तापमान दर्ज किया है ∣ जो प्रदेश में सबसे ज्यादा था। वहीं छतरपुर के बिजावर में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया है।

Advertisment
Latest Stories