Advertisment

NIA: एमपी में एनआईए ने की छापेमारी, खालिस्तानी गैंगस्टर पर हो सकती है कार्रवाई

मध्यप्रदेश में आज सुबह एनआईए ने छापेमारी की है ∣ जहां अवैध हथियार पाये जाने पर भोपाल, खंडवा और बड़वानी में कार्रवाई की जा रही है ∣ नेशनल इंवेस्टिगेशन‌ एंजेसी ( एनआईए) ने आज सुबह देश के चार राज्यों में छापेमारी की है ∣

author-image
By Pooja Sen
New Update
n

NIA: NIA raids in MP, action may be taken against Khalistani gangster

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

देश के चार राज्यों में की जा रही है कार्रवाई

Advertisment

बता दे कि नेशनल इंवेस्टिगेशन‌ एंजेसी ( एनआईए) ने आज सुबह देश के चार राज्यों में छापेमारी की है ∣ इस कार्रवाई के चलते मध्यप्रदेश के भोपाल , बड़वानी और खड़वा में एनआईए ने कार्रवाई की है ∣ जिसको लेकर भोपाल के खानूगांव से एक युवक को हिरासत में लिया है ∣ 

ये भी पढ़े :- Idol of Surya : मप्र के इस गांव में किसान के खेत में मिली सूर्य की 10 वीं शताब्दी की मूर्ति

खंडवा के पुलिस अधीक्षक ने किया 

Advertisment

हालांकि इस कार्रवाई को लेकर खंडवा के पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह ने एनआईए की छापेमारी से मना किया है ∣

ये भी पढ़े :-  Lok Sabha Elections: दिग्विजय के भाई ने किया बड़ा ऐलान, इस सीट से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

अब तक नहीं किया गया किसी को गिरफ्तार

Advertisment

बता दे कि इस कार्रवाई के तहत बड़वानी पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत की टीम जिले में पहुंची है ∣ जहां टीम ने पुलिस से जांच के लिए मदद मांगी है ∣

बड़वानी है अवैध हथियारों का गड़

बता दे कि बड़वानी बेल्ट अवैध हथियारों का गड़ के नाम से जाना जाता है ∣ बड़वानी से खालिस्तानी  गैंगस्टर्स के हथियार का आदान प्रदान किया जाता है ∣ जिसको लेकर एनआईए ने छापे मारे है ∣ इसके अलावा पंजाब , हरियाणा, राजस्थान और मध्यप्रदेश में  30 ठिकानों पर एनआईए की जांच की जा रही है ∣

Advertisment
Latest Stories