Advertisment

Rewa News: सिटी कोतवाली थाना पुलिस टीम ने जिला बदर के आरोपी सुल्तान मिर्जा को गिरफ्तार कर भेजा जेल...

New Update
Rewa News: City Kotwali police station team arrested the accused Sultan Mirza of District Badar and sent him to jail...
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Rewa News/ संवाददाता मनोज सिंह रीवा: रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर एवं नगर पुलिस अधीक्षक नवीन तिवारी  के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक रूपलाल उईके की पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र का निगरानी बदमाश सुल्तान मिर्जा /पिता अब्दुल बफाती अंसारी निवासी चिकान टोला थाना सिटी कोतवाली रीवा का जो जिला रीवा दंडाधिकारी महोदय द्वारा दिनांक 30.10.23 को जिला से निष्कासित किया गया था जो बिना अनुमति लिए अपने घर में छुपकर रह रहा था, और अपराधियों को बढ़ावा दे रहा था, जिसे कोतवाली पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 144/2024 धारा 14 राज्य सुरक्षा अधिनियम का अपराध कायम कर न्यायालय में पेश किया गया। 

Advertisment

जाने क्या रहा कारण 

कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपी एक कुख्यात किस्म का आरोपी है, जिसे 1 माह पहले ही जिला बदर का उलंघन करने पर कार्यवाही की गई थी, इसके बाद भी आरोपी शहर में रहकर अपराधियों को बढ़ावा दे रहा है जो हर वक्त  किसी भी तरह की घटना करने  के फिराक में रहा है। 

ये भी पढ़िए: Rewa News: जिले में 9 मार्च को विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्त जाँच शिविर का किया जाएगा आयोजन: कलेक्टर रीवा

जिस कारण आरोपी का जिला बदर किया गया था, जिसके खिलाफ थाना कोतवाली में डकैती, लूट, चोरी, अवैध आर्म्स रखने, मारपीट, हत्या का प्रयास जैसे कुल 35 से ज्यादा अपराध पंजीबद्ध है,उक्त कार्यवाई में - सिटी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक रूपलाल उइके एवं थाना प्रभारी अमहिया उप निरीक्षक विजय सिंह सहित प्रधान आरक्षक बलराम पासी शामिल रहे।

Advertisment
Latest Stories