Advertisment

Rewa News: सिरमौर जनपद के आधा सैकड़ा ग्राम पंचायतो में एक सचिव को दो पंचायतो का दिया गया है प्रभार, सचिवों कि नहीं हो रही नियुक्ति

New Update
Rewa News
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Rewa News/ संवाददाता मनोज सिंह रीवा: रीवा जिले के सिरमौर जनपद पंचायत का मामला, जहाँ सिरमौर जनपद में 103 पंचायतें है, लेकिन  ग्राम पंचायत को चलाने सचिव नहीं है, अब एक तरफ जहाँ सचिव उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं तो वही दूसरी तरफ एक सचिव को दो  ग्राम पंचायतो का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, तो वही कुछ ग्राम पंचायत सचिव जो जनपद कार्यालय में अटैच किए गए है,ऐसे में सिरमौर जनपद की 103 ग्राम पंचायतों में आधा सैकड़ा ग्राम पंचायतों में सचिवों को अतिरिक्त प्रभार देकर काम चलाया जा रहा है .

Advertisment

दो पंचायतो के एक सचिव 

वही जानकारी के मुताविक जिन सचिवों की पदस्थापना पंचायत में होनी चाहिए उन्हें जनपद में अटैच करके रखा गया है, जिनके पास कोई काम नहीं है, केवल वो अपनी उपस्थिति दर्ज कराने बस जाते है, वही अतिरिक्त पंचायतों का प्रभार पाए कई सचिवों की समस्या यह है कि वो अपनी मूल ग्राम पंचायत के कार्य को तो कर लेते है, लेकिन प्रभार वाले ग्राम पंचायत में वो नहीं पहुंच पा रहे है, व प्रभार मिली पंचायत के कार्य से दूर हैं, हालात यह है कि सचिव नियमित रूप से पंचायतों का काम नहीं संभाल पा रहे हैं, व पंचायत का कार्य प्रभावित हो रहा हैं। 

ये भी पढ़िए: Rewa News: मनगवां थाना पुलिस ने 300 किलो ग्राम महुआ लाहन कराया नष्ट, शराब के अवैध कारोबारियो के विरुद्ध की गई 04 कार्यवाहियां

Advertisment

नियमित समय पर नहीं हो पा रहे काम 

इसके चलते सचिवों को अलग-अलग दिन पंचायतों में पहुंचकर काम करना पड़ रहा है, दोहरी जिम्मेदारी की वजह से सचिव दो-दो क्षेत्रों में न तो पूरा समय दे पा रहे और न ही वह सरकार के अनुरूप नए कार्य स्वीकृत कराकर विकास की गति को आगे बढ़ा पा रहे हैं, वही जिम्मेदार विभाग है कि मामले को जैसे तैसे चला रहा है।

Advertisment
Latest Stories