Advertisment

Rewa News: नौबस्ता थाना पुलिस ने अवैध खनिज में लिप्त दो ट्रैक्टर व कंप्रेसर मशीन को किया जप्त

New Update
Rewa News
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Rewa News/ संवाददाता मनोज सिंह रीवा:जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के नौबस्ता चौकी के अधीनस्थ बैजनाथ गांव में अल्ट्राटेक बेला सीमेंट कंपनी की खनिज लीज माइंस संचालित है, जहां पर 11 नंबर के पास अवैध तरीके से होल करते हुए दो ट्रैक्टर व अवैध कंप्रेसर मशीन जप्त किया गया है .

Advertisment

Rewa News

वहीं जानकारी के मुताबिक एक ट्रैक्टर व कंप्रेसर मशीन अशोक केवट निवासी बैजनाथ का बताया जा रहा है, तो वही दूसरा ट्रैक्टर कीमत राम कुशवाहा का बताया जा रहा है, जो कि अवैध खनिज निकासी में लगा हुआ था, तभी मौके पर पहुंची नौबस्ता चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अंकिता मिश्रा व आरक्षक पंकज सिंह चौहान ने मौके से दो ट्रैक्टर व कंप्रेसर मशीन को जप्त कर लिया है .

ये भी पढ़िए: Rewa News: पटवारियों के लिए खुशखबरी, सांसद और कमिश्नर ने नवनियुक्त पटवारियों को प्रदान किए नियुक्ति पत्र

Advertisment

Rewa News

अल्ट्राटेक बेला सीमेंट कंपनी की एचईडब्लू कॉलोनी में खड़ा करा दिया है, साथ ही ट्रैक्टर चालकों को पकड़कर नौबस्ता पुलिस चौकी ले जाया गया, जहां पर उनसे पूछताछ कर पुलिस अब आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

Advertisment
Latest Stories