मध्यप्रदेश में चुनाव के चलते कमलनाथ को कभी हनुमान तो कभी याद आ रही रामचरित मानस की चौपाई! एमपी में चुनाव को लेकर लगातार हलचल जारी है। दोनों ही पार्टिया कांग्रेस और भाजपा के नेता एक दूसरे पर तंज कसते नजर आ रह है। कमलनाथ ने एक सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए सोमवार को शिवराज पर खूब तंज कसे है। एमपी में चुनाव के चलते लगातार बवाल मचा हुआ है। एमपी में चुनाव के चलते हनुमान जी के बाद रामचरित मानस की बारी आई है। पीसीसी चीफ कमलनाथ रामचरितमानस की चौपाई के जरिए सीएम शिवराज पर जुबानी हमला किया है।
कमलनाथ ने किया सोशल मिडिया पर पोस्ट

कमलनाथ ने सोशल मिडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है की श्रीरामचरित मानस में लक्ष्मण जी को समझाते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने कहा- जासु राज प्रिय प्रजा दुखारी। सो नृपु अवसि नरक अधिकारी।। सीएम शिवराज जी समझदार को इशारा काफी होता है। एमपी में अन्नदाता दुखी है। एमपी में जवान दुखी है।एमपी में बुजुर्ग दुखी है। एमपी में माताएं-बहनें दुखी हैं। इसके साथ ही एमपी में दलित और आदिवासी भी दुखी नजर आ रहे है। इन सब का कारण है बहुत तेजी से झूठ बोलने वाली मशीन। शिवराज की दिखावटी, बनावटी, सजावटी और मिलावटी सरकार ने भारत के हृदय प्रदेश को विदीर्ण कर दिया है।
जनकल्याण करने वाली सरकार बनने जा रही है – कमलनाथ

जिसके चलते जनता त्राहि त्राहि करती नजर आ रही है। लेकिन अब इस बार एमपी में बदलाव होगा और जनकल्याण करने वाली सरकार बनने जा रही है। कमलनाथ लगातार सीएम शिवराज को लेकर बदलाव होगा और जनकल्याण करने वाली सरकार पर लगातार जंग जारी की हुई है। कमलनाथ रोजाना सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स के जरिए पोस्ट करके सीएम शिवराज की सरकार को लगातार घेरते हुए इनपर तंज कस रहे है। इतना ही नहीं इससे पहले भी कमलनाथ सोशल मिडिया पर पोस्ट के जरिए बीजेपी पर कई सारे तंज कसते और सवाल उठाते नजर आ रहे है। जिसके जवाब में मुख्यमंत्री शिवराज भी कमलनाथ पर तंज कसते नजर आ रहे है।