मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत सरगर्मी बढ़ती जा रही है। एक ओर जहां नेता अपने चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं रख रहे है तो वही दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश की जनता के नाम पत्र लिखकर एक बार फिर राज्य में सरकार बनाने का समर्थन मांगा है। पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश की जनता के लिए पत्र शेयर करते हुए कहा, बीते 20 सालों में हमने मध्य प्रदेश के अपने परिवारजनों के सहयोग से ना सिर्फ राज्य का अभूतपूर्व विकास किया है, बल्कि जन-जन का विश्वास भी जीता है। वो लिखते है मुझे भरोसा है कि आप सभी का आशीर्वाद इस बार भी बीजेपी को ही मिलेगा। पत्र में उन्होंने पहले के कांग्रेस शासन की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि 2003 से पहले के मध्य प्रदेश को कोई नहीं भूल सकता है।
एमपी देश की टॉप 10 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो चुका
पूर्व सरकार के दौरान प्रदेश में बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी थी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जनता ने बीजेपी के पिछले 20 साल के शासन पर भरोसा जताया है। यही वजह है की एमपी देश की टॉप 10 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो चुका है। प्रधानमंत्री ने शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी सरकार के कड़े प्रयासों की सराहना की है। पीएम कहते है की बीजेपी के 20 साल के शासन में प्रदेश में 5 लाख किलोमीटर से ज्यादा सड़कों का निर्माण हुआ है। वहीं, 16 प्रतिशत से ज्यादा आर्थिक विकास दर, 65 लाख से ज्यादा घरों में नल से जल, 28 हजार मेगावाट ऊर्जा का उत्पादन हुआ।
यह भी पढ़े: ईडी की कार्रवाई को लेकर क्या बोले गहलोत? चुनावी हलचल हुई तेज! जाने क्या है पूरी खबर!
बीजेपी ने एमपी के हर वंचित के लिए अनगिनत योजनाएं चलाई
इस सभी को देखकर गर्व की अनुभूति हो रही है। पीएम आगे मध्यप्रदेश के विकास के बारे में बात करते हुए कहते है की, ये 20 साल न सिर्फ मध्य प्रदेश के विकास बल्कि जनता के विश्वास के भी रहे हैं। आज मध्यप्रदेश का विकास मॉडल पूरे देश के लिए गरीबों के कल्याण, महिला के उत्थान और समग्र प्रोत्साहन का मॉडल बन गया है। पीएम मोदी कहते है बीजेपी सरकार ने अपने गरीबों के कल्याण के संकल्प की कामयाबी के लिए मध्य प्रदेश के हर वंचित के लिए अनगिनत योजनाएं चलाई हैं। जिनकी वजह से आज प्रदेश में लगभग 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को गरीबी रेखा से बाहर लाया जा सका है।
यह भी पढ़े: भाजपा की जारी सूची में OBC को तवज्जो ना मिलने से नाराज हुई पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती!
लाडली बहनों की उन्नति के लिए लगातार काम किया
उन्होंने कहा कि महिला कल्याण के प्रति समर्पण भाव रखते हुए लाडली बहनों की उन्नति के लिए लगातार काम किया है। और राज्य के किसानों, दलितों, आदिवासियों और युवाओं का वर्तमान अलग-अलग कल्याणकारी योजनाओं से बेहतर हुआ है और उनके सामने एक अच्छा भविष्य राह देख रहा है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश के साथ उनका एक विशेष जुड़ाव रहा है। 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जीत दिलाई थी। इतना ही नहीं पीएम ने विश्वास जताया कि उसी तरह आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी सीधा समर्थन मिलेगा। अब देखना यह होगा की पीएम मोदी के इस विश्वास पर प्रदेश की जनता कितनी खरी उतरती है।