महज 1 लाख रूपये में Hyundai Exter SUV को बनाये अपना, लुक और माइलेज में Tata Punch भी फैल। भारत में माइक्रो एसयूवी का डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। इंडियन मार्केट में टाटा पंच और मारुति सुजुकी और फ्रॉक्स को टक्कर देने देने आई हुंडई एक्सटर सीएनजी का क्रेज काफी तेजी से लोगों में बढ़ता जा रहा है। लोग इस कार को फीचर्स और लुक के कारण अधिक पसंद कर रहे हैं। अगर आप अपने लिए हुंडई एक्सटर सीएनजी को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें, आप मात्र 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट में इस कार को घर लेकर जा सकते हैं। चलिए आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी देते हैं।
यह भी पढ़े:- आसमान की उचाई से मुँह के बल गिरे सरिया सीमेंट के दाम, देखे नए रेट
Hyundai Exter SUV की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू

भारतीय बाजार में फिलहाल हुंडई एक्टर को EX, S, SX, SX (O) और SX (O) Connect जैसे ट्रिम लेवल के कुल 17 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इस कार की कीमत 6 लाख से शुरू होकर 10.10 लाख तक जाती है। सीएनजी वेरिएंट में ये माइलेज 27.1 km/kg तक जाती है। इस कार में कुल 6 एयरबैग मिलता है। इसमें डैशकैम, वॉयस कमांड वाला इलेक्ट्रिक सनरूफ और बड़ी टचस्क्रीन मिलता है।
यह भी पढ़े:- शक्श को आ रही थी नोट गिनने में दिक्कत तो भिड़ा दिया कमाल का जुगाड़, भैस की सींग की मदत से फटाफट गिन लिए…
Hyundai Exter SUV को इस तरह बनाये 1 लाख रूपये में अपना

भारतीय बाजार में हुंडई exter एसयूवी के सबसे सस्ते सीएनजी वेरिएंट की कीमत 8.24 लाख रुपए से शुरू होती है। आपको इस कार के लिए मात्र 8,37,318 रुपये का लोन लेना होगा। जो 5 साल तक का होगा। जिस पर ब्याज दर 9 परसेंट होगा। तो अगले 60 महीने तक के लिए 17,381 रुपये आपको मंथली EMI देनी होगी ।
Hyundai Exter SUV CNG टॉप मॉडल

अब हुंडई Exter सीएनजी के टॉप मॉडल की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 8.97 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 10,18,273 रुपये है। इसके लिए अगर आप लोन लेते हैं तो एक लाख रुपये डाउन पेमेंट के बाद आपको 5 साल तक हर महीने 19,062 रुपये ईएमआई देनी होगी। आप अपने लिए हुंडई की इस कार को लेने जा रहे हैं तो एक बार एक्स शोरूम कीमत डीलरशिप पर जाकर पता कर लें। इसके साथ ही फाइनेंस डिटेल्स के बारे में भी वहीं से जानकारी आपको मिल जाएगी हालांकि इसमें कुछ अंतर भी देखा जा सकता है।