Tuesday, November 28, 2023
Homeऑटोमोबाइलमहज 5 लाख रुपयों वाली इस सस्ती 7 सीटर ने बजाया मार्केट...

महज 5 लाख रुपयों वाली इस सस्ती 7 सीटर ने बजाया मार्केट में अपना डंका, एडवांस फीचर्स और 32 km/kg तक देती है माइलेज

महज 5 लाख रुपयों वाली इस सस्ती 7 सीटर ने बजाया मार्केट में अपना डंका, एडवांस फीचर्स और 32 km/kg तक देती है माइलेज ,ऑटोसेक्टर में वैसे तो बहुत सी कारे मौजूद है और आये दिन नई-नई कार लॉन्च भी होते रहती है पर आज हम ऐसी कार की बात कर रहे है जो सालो से सड़को और लोगो के दिलो पर राज कर रही है. हम बात कर रहे है मारुती की दमदार MPV Maruti Suzuki Eeco की. यह कम बजट की दमदार 7 सीटर कार है जिसमे आपको दमदार माइलेज और फीचर्स भी देखने को मिलते है।

महज 5 लाख रुपयों वाली इस सस्ती 7 सीटर ने बजाया मार्केट में अपना डंका, एडवांस फीचर्स और 32 km/kg तक देती है माइलेज

यह भी पढ़े:- 90kmpl के दमदार माइलेज और शानदार लुक में धमाका कर रही Bajaj CT110, देखे कीमत और फीचर्स

Maruti Suzuki Eeco MPV के एडवांस फीचर्स

मारुती ईको कार के फीचर्स देखे तो इस कार में आपको फ्रंट पावर विंडो, म्यूजिक सिस्टम, चाइल्ड लॉक, स्पीड सेंसिंग लॉक्स, स्टीयरिंग व्हील, रियर पार्किंग सेंसर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बैटरी सेवर फंक्शन, एबीएस, ईबीडी, इंजन इमोबिलाइजर, इल्युमिनेटेड हैजर्ड स्विच, ड्यूल एयरबैग जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते है

यह भी पढ़े:- दबंगो की पहली पसंद Mahindra Bolero अब नए लुक में, एडवांस फीचर्स और पॉवरफुल इंजन से है लैस, देखे लेटेस्ट कीमत

महज 5 लाख रुपयों वाली इस सस्ती 7 सीटर ने बजाया मार्केट में अपना डंका, एडवांस फीचर्स और 32 km/kg तक देती है माइलेज

Maruti Suzuki Eeco MPV का इंजन और माइलेज

इसके इंजन की बात करे तो इसमें 1.2 (1197 cc) लीटर का पेट्रोल इंजन देती है, कमपनी इसे CNG पर भी ऑफर करती है. यह इंजन पेट्रोल पर 79.65 bhp और CNG पर 70.67 bhp की पावर जनरेट करती है, इसमें पांच- स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है. माइलेज की अगर हम इसके करे तो यह पेट्रोल पर 26 kmpl और CNG पर 32 km/kg तक का माइलेज देती है.

Maruti Suzuki Eeco MPV की कीमत

कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 5.27 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होकर 6.53 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है वही यह कार 5 से लेकर 7 सीटर में 4 अलग अलग में आती है. जिसमे cng वेरिएंट भी शामिल है.

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular