महाकाल की नगरी उज्जैन में खुलेगा Mahakal Lok थाना, जाने क्या है पूरी खबर, बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से नई खबर सामने आई है। उज्जैन में महाकाल लोक की स्थापना के बाद से ही बाबा महाकाल की इस नगरी में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला बढ़ गया है। देश से ही नहीं, विदेशों से भी श्रद्धालु उज्जैन नगरी में बाबा महाकाल के दर्शनों के लिए आते हैं। श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती तादाद को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर प्रदेश शासन के गृह विभाग ने यहां महाकाल लोक के नाम से अलग पुलिस थाना बनाने का फैसला किया है। लगातार दर्शनार्थियो की संख्या बढ़ती जा रही है।
महाकाल लोक में फोर्स होगी तैनात

महाकाललोक में लगातार दर्शन कारने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। महाकाल लोक थाने में अलग से फोर्स भी तैनात होगी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि उज्जैन में बड़ी संख्या में देश-विदेश से प्रतिदिन दर्शनार्थी आते हैं। उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखकर फैसला लिया गया है। यहां बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए अब यहां फाॅर्स तैनात जाएगी।
यह भी पढ़े: पुराने नोटों को कभी बेकार समझने की भूल ना करे, एक पुराना नोट या सिक्का आपको कर देगा मालामाल
महाकाल लोक आखिर है क्या ?

महाकाल की नगरी उज्जैन में स्थित है महाकाल का मंदिर। श्री महाकालेश्वर धाम यानी उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर परिसर का विस्तार किया जा रहा है। केन्द्र सरकार श्री महाकालेश्वर मंदिर कारीडोर विकास परियोजना के तहत यह विस्तार एवं कारीडोर विकास कर रही है। इसे ही श्री महाकाल लोक पुकारा गया है। यह कारीडोर मध्य की धार्मिक नगरी उज्जैन में बनाया जा रहा है। श्री महाकाल मंदिर परिसर को मध्यप्रदेश शासन के प्रयासों से निरन्तर विकसित किया गया है। महाकाल के इस परिसर में भगवन शिव के कई रूप देखने को मिल जाती है।
यह भी पढ़े: 32 MP कैमरा और 45,000 mAh की बैटरी के साथ कम कीमत में Smartphone मचा रहा बवाल, देखें लुक

इस मंदिर में हमेशा ही भक्तो की भीड़ लगी हुई है। श्रद्धालुओं को मंदिर दर्शन के साथ ही श्री महाकाल महाराज के लोक एवं सनातन हिन्दू धर्म की पौराणिकता के दर्शन हों तथा मंदिर परिसर में प्रवेश के साथ ही श्रद्धालु अध्यात्मिक आनंद ले सकें, इसी उद्देश्य से म.प्र. शासन ने परिसर के विस्तार एवं सौंदर्यीकरण की वृहद योजना प्रारंभ की। इस योजना के प्रथम चरण में मंदिर परिसर का विस्तार एवं रुद्रसागर का सौंदर्यीकरण किया गया है। भक्तो की इस भीड़ को देखकर अब वहां पर महाकाल थाना बनाने की बात सामने आई है।