महाराष्ट्र का मसालेदार स्ट्रीट फ़ूड मिसल पाव अब बनेगा घर में, जाने इसे बनाने की रेसिपी

महाराष्ट्र का मसालेदार स्ट्रीट फ़ूड मिसल पाव अब बनेगा घर में, जाने इसे बनाने की रेसिपी, मिसल पाव बहुत ही टेस्टी डिश है। मिसल पाव को आप स्नैक्स से लेकर लंच या डिनर तक, किसी भी समय खा सकते हैं। अंकुरित दाल, फरसान, मसालों का खट्टा-मीठा स्वाद इस डिश को और भी ज्यादा अलग बनाता है। अगर आपने अभी तक मिसल पाव नहीं ट्राई किया है। आइए हम आपको बताते है की कैसे इसे आप घर पर आसनी से बना सकते है।

यह भी पढ़े: बेंगल मेहंदी डिजाइन है सबसे यूनिक मेहंदी डिजाइन, हाथों की खबसूरी होगी दोगुनी, देखें खूबसूरत डिजाइन

मिसल पाव बनाने के लिए जरुरी सामान

Misal pav recipe by pranali deshmukh at BetterButter

एक कटोरी मोठ
एक टमाटर
थोड़ा जीरा
मिसल पाव मसाला
तेल नमक
लाल मिर्च पाउडर
हरा धनिया

यह भी पढ़े: कंपनी की न्यू होंडा SUV आ रही 6 जून को ग़दर मचाने, जाने की होंगे खास फीचर्स और इंजन

मिसल पाव बनाने की बेहद आसान रेसिपी

महाराष्ट्रीयन स्टाइल मिसल पाव(Maharashtrian style misal pav recipe in  Hindi) रेसिपी बनाने की विधि in Hindi by Diya Sawai - Cookpad

मिसल पाव बनाने के लिए आपको सबसे पहले मोठ अंकुरित करें। कुकर में दो सीटी तक पका लें। कड़ाही में तेल गर्म करें। प्याज गुलाबी होने तक भूनें। कटे टमाटर, भुना जीरा, भुना खोपरा इसमें डालें। खोपरा के साथ में इसमें और भी सामान एड करना होता है।

Misal Pav Recipe in hindi How to make Maharashtra famous Misal Pav at home  - Misal Pav Recipe: घर पर ही बनाएं महाराष्ट्र स्पेशल मिसल पाव, ये रही पूरी  रेसिपी

अब इसके बाद में थोड़ी सी लाल मिर्च डालकर मिसल पाव मसाला, स्वादानुसार नमक डालें और पका लें। मिश्रण में मोठ और तरी जितना पानी डालें।. उबलते ही मिसल तैयार । पाव को बटर लगाकर दोनों तरफ से सेक लें। मिसल के साथ पाव परोसें। अब आप इसे गर्मागर्म खाकर इसका मजा ले सकते है।

Leave a comment