Tuesday, October 3, 2023
Homeखाना-खजानामाइक्रोवेव में बड़ी ही आसानी से तैयार करें केसर पेड़ा, जाने इसे...

माइक्रोवेव में बड़ी ही आसानी से तैयार करें केसर पेड़ा, जाने इसे बनाने का आसान तरीका

माइक्रोवेव में बड़ी ही आसानी से तैयार करें केसर पेड़ा, जाने इसे बनाने का आसान तरीका, मुलायम मीठे आकर्षक केसर पेड़ा बनाना बहुत आसान है. इन पेड़ों को हम अगर कढाही के बजाय माइक्रोवेव में बनायें तो ये और भी अधिक जल्दी और आसानी से बनते हैं. आइए हम आपको आज बेहद आसान तरीके से माइक्रोवेव में केसर पेड़ा बनाना सिखाते है.

केसर पेड़ा बनाने के लिए जरुरी सामान

Kesar Peda Recipe for festivals and occasions | Aarti Atma Ram

मावा – 1 कप ( 250 ग्राम)
बूरा – 1 कप ( 175 ग्राम )
दूध – 1 टेबल स्पून
केसर – 20-25 धागे
पिस्ते – 7-8
शक्कर आवश्यक्तानुसार

यह भी पढ़े: बदलते मौसम के साथ दे स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान, अपनाए ये कुछ खास टिप्स

केसर पेड़ा बनाने की आसान रेसिपी

Kesar Peda @ Best Price | Giftacrossindia

केसर पेड़ा बनाना बहुत आसान होता है इसेक लिए सबसे पहले केसर को गरम दूध में डालकर रख दीजिये, ताकि वह अपना कलर दूध में छोड़ देगी. मावा को माइक्रोवेव सेफ प्याले में डालकर क्रम्बल कर लीजिये, प्याले को माइक्रोवेव में रखिये और अधिकतम तापमान पर 1 मिनिट माइक्रोवेव कीजिये, प्याले को बाहर निकालिये और मावा को अच्छी तरह चमचे से चला दीजिये.

प्याले को फिर से माइक्रोवेव में रखिये और अधिकतम तापमान पर 1 मिनिट माइक्रोवेव कीजिये, प्याले को बाहर निकालिये और मावा को अच्छी तरह से चला दीजिये. अब केसर दूध को मावा में डालकर अच्छी तरह मिला दीजिये, और केसर मिले मावा को अधिकतम तापमान पर 1 मिनिट और माइक्रोवेव कीजिये. प्याले को बाह्रर निकालिये और अच्छी तरह से चलाइये और फिर से अधिकतम तापमान पर 1 मिनिट माइक्रोवेव कीजिये. जब यह अच्छे से माइक्रोवेव हो जाता है.

यह भी पढ़े: साम्बर में पारंपरिक स्वाद डालने के लिए ट्राई करें ये मिनटों वाली रेसिपी

Kesar Peda - Shivani

अब इसे बाद इसको लगभग 4 मिनट तक माइक्रोवेव में रखना है. मावा को कुल 4 मिनिट माइक्रोवेव कर लीजिये, मावा अच्छी तरह भुन कर तैयार है. मावा को ठंडा होने दीजिये, जब मावा एकदम हल्का गरम रह जाय तब बूरा मिलाइये, और मावा जब तक ठंडा होता है तब तक पिस्ते को पतले पतले काट कर तैयार कर लीजिये. मावा के ठंडा होने यानी बिलकुल हल्का सा गरम रहने पर बूरा डालकर अच्छी तरह मिला दीजिये.

हाथ पर थोड़ा सा घी लगाकर हाथ को चिकना कीजिये, मिश्रण से थोड़ा सा 1 चम्मच मिश्रण उठाइये और हाथ में लेकर उसे दबाकर बांधिये और पहले गोल कीजिये, अब दबाकर पेड़े का आकार दीजिये, पेड़े के ऊपर 2-3 पिस्ते के टुकड़े रखकर दबा दीजिये, तैयार पेड़ा प्लेट में रख दीजिये. एक एक करके सारे पेड़े बनाकर प्लेट में रख लीजिये. बहुत ही अच्छे केसर पेड़ा बनकर तैयार है, केसर पेड़े को फ्रिज में रखकर 8 -10 दिन तक खाइये. इसके बाद यह बनकर तैयार है अब आप इसे खाकर इसका मजा ले सकते है.

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular