Tuesday, September 26, 2023
Homeऑटोमोबाइलमजबूती की मिशाल पेश कर रही Hero की कड़क बाइक, बजट फ्रेंडली...

मजबूती की मिशाल पेश कर रही Hero की कड़क बाइक, बजट फ्रेंडली होने के साथ ही देती है 70 का माइलेज

Hero HF Deluxe: मजबूती की मिशाल पेश कर रही Hero की कड़क बाइक, बजट फ्रेंडली होने के साथ ही देती है 70 का माइलेज, हीरो की बाइक लगातार सबकी पसंद बनती जा रही है। हीरो को भारत की मशहूर मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी में से एक माना जाता है, जिसकी बाइक बजट फ्रेंडली होने के साथ-साथ हाई माइलेज भी देती हैं। हीरो की एचएफ डीलक्स बाइक खरीदते हैं, तो आपको कम कीमत पर ढेर सारे फीचर्स का फायदा उठाने का मौका मिलेगा। आइए इस कड़क बाइक के बारे में हम आपको विस्तार से बताते है।

हीरो HF डीलक्स के कड़क फीचर्स

New Hero HF Deluxe Bs6 New Color 2021 Price Mileage Full Details In Hindi -  YouTube

हीरो HF डीलक्स में आपको बेहद शानदार और कड़क फीचर्स देखने को मिलते है। हीरो की HF डीलक्स में 97.2 सीसी का दमदार इंजन लगा हुए है, जो 8.05 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर की माइलेज देती है, जबकि इसमें 4 स्पीड ट्रांसमिशन दिए गए हैं। हीरो HF डीलक्स बाइक के पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक की सुविधा दी गई है, जबकि इसमें 9.6 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। कंपनी ने बाइक को 4 वेरिएंट्स और 9 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। HF Deluxe का वजन 110 किलोग्राम है, जबकि इसमें एलईडी लाइटिंग, डिजिटल एनालॉग कंसोल और स्पोडीमीटर दिया गया है। हीरो HF डीलक्स में आपको बेहद शानदार उपदटेस देखने को मिल जाते है।

मजबूती की मिशाल पेश कर रही Hero की कड़क बाइक, बजट फ्रेंडली होने के साथ ही देती है 70 का माइलेज

यह भी पढ़े: प्लेटिना को अपने पैरों तले रोंदने आ रही Honda की तूफानी बाइक, नए-नए फीचर्स के साथ कीमत ने मचाया गदर

हीरो HF डीलक्स का धांसू इंजन

अगर नही है बाइक का बजट, तो यहां से 20 हजार रुपए में घर ले जाए चमचमाती Hero  HF Deluxe, जानें डिटेल

हीरो HF डीलक्स बाइक में आपको बेहद धांसू इंजन देखने को मिल जाता है। हीरो HF डीलक्स 97.2 cc BS6 इंजन द्वारा संचालित एक लोकप्रिय बाइक है। 7.8 बीएचपी पावर और 8.05 एनएम पीक टॉर्क के साथ इस बाइक में 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इसका वजन सिर्फ 112 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 9.6 लीटर है। हीरो HF डीलक्स में आपको धांसू इंजन के साथ-साथ बेहद जबरदस्त अपडेट देखने को मिलते है।

मजबूती की मिशाल पेश कर रही Hero की कड़क बाइक, बजट फ्रेंडली होने के साथ ही देती है 70 का माइलेज

यह भी पढ़े: CRETA के खिलाफ बदले की आग लेकर आ रही TATA की धुआंधार कार, टॉप लुक और सनान फीचर्स से बनेगी मार्केट की राजकुमारी

हीरो HF डीलक्स की खूबियां

Hero HF Deluxe 2023 💥 On Road Price Mileage Specifications Review !! -  YouTube

हीरो HF डीलक्स में आपको कई सारी खुबिया देखने को मिलती है। हीरो एचएफ डीलक्स के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डुअल स्प्रिंग सस्पेंशन के साथ, बाइक विभिन्न प्रकार के इलाकों को आसानी से संभाल सकती है। इसके अतिरिक्त, बाइक में फ्रंट और रियर दोनों ड्रम ब्रेक हैं, जो जरूरत पड़ने पर पर्याप्त स्टॉपिंग पावर प्रदान करते हैं। हीरो HF डीलक्स की यह बाइक आपके लिए एक बेहद शानदार ऑप्शन साबित हो सकती है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular