Sariya Cement Price: मकान बनाना हुआ अब आसान काम, सरिया और सीमेंट के रेट गिरे धड़ाम से, जाने लेटेस्ट रेट, हर किसी व्यक्ति का अपना एक सुन्दर घर बनाने का सपना होता है और वह उसके लिए रात दिन कड़ी महेनत करता है। अगर आप मकान बनाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये बेहतरीन मौका है। मकान बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री के दाम अभी सामान्य स्थिति पर बने हुए हैं। आइए आपको इनके लेटेस्ट रेट बताते है।
यह भी पढ़े: Creta के चिथड़े उड़ा देगी न्यू लुक में Maruti Suzuki Brezza,…
सरिया सीमेंट के रेट में उथल-पुथल

सरिया सीमेंट के दामों में लगातार बदलाव देखने को मिलता है। सरिया और सीमेंट की कीमतें समय-समय पर घटती और बढ़ती रहती हैं, इनकी कीमतें भी शेयर बाजार जैसी ही रहती हैं। आज के समय में लोग घर बनाने की सोच रहे है उसके लिए एक बहुत अच्छा और सुंदर मौका है, क्योंकि सरिया और सीमेंट की कीमतें सामान्य स्तर पर चल रही हैं। इस समय अगर आप घर बनाते है तो यह आपके लिए एक फायदेमंद सौदा होगा।
यह भी पढ़े: दरवाजे की चिटकनी लगा कर देखें यह हॉट Bold Web Series,…
सरिया सीमेंट के लेटेस्ट रेट

आजकल घर बनाना आसान नहीं होता है लेकिन फ़िलहाल सरिया और सीमेंट की कीमतें बिल्कुल सामान्य स्तर पर चल रही हैं, ऐसे में जो लोग घर बनाने की सोच रहे हैं उनके लिए यह बहुत अच्छा मौका है। फिलहाल ताजा सरिया की कीमत 75000 रुपये प्रति टन चल रही है, जबकि सीमेंट की कीमत फिलहाल 400 रुपये प्रति बोरी चल रही है। ऐसे में आपका घर बनाने का फैसला सही साबित हो सकता है।