मखाने के फलाहारी मोदक जो गणपति बप्पा को भोग लगाने के आएंगे काम, देखें रेसिपी, मोदक बप्पा के फेवरेट है. त्यौहारों पर बड़े मन से भक्त फलाहारी मोदक बना कर गणेश जी को भोग के रूप में अर्पित करते हैं. ये मखाने और ड्राई फ्रूट्स से बनाए जाते हैं. एक बहुत ही आसान विधि से आज हम मखाना फलाहारी मोदक बनाएँगे. इस आसान विधि के साथ आप इन्हें सिर्फ त्यौहारों पर ही नही बल्की ऐसे भी कभी भी बना सकते हैं. आइए आपको बताते है की कैसे इसको बनाया जाता है.
मखाना मोदक बनाने के लिए जरूर सामन

मखाना – 2 कप (40 ग्राम)
घी – 1 छोटा चम्मच
बादाम – 2 बड़े चम्मच बारीक कटे हुए
काजू – 2 बड़े चम्मच पिसे हुए
फुल क्रीम दूध – ½ लीटर
चीनी – ¾ कप (150 ग्राम)
छोटी इलायची – 4 पिसी हुई
यह भी पढ़े: 200 MP का तगड़ा कैमरा और धाकड़ फीचर्स के साथ लुक है बवाल, देखे कीमत
मखाना मोदक बनाने की बेहद आसान रेसिपी

मखाना मोदक बनाना बेहद आसान होता है इसके लिए सबसे पहले पेन में 2 कप मखाने डाल कर मीडियम फ्लेम पर सूखा 5 मिनट तक रंग बदलने तक भूनिए. भुन जाने के बाद इन्हें एक बाउल में निकाल कर उसी पेन में 1 छोटी चम्मच घी डाल कर गरम कीजिए. फिर इसमें 2 बड़े चम्मच बारीक कटे हुए बादाम और 2 बड़े चम्मच दरदरे कुटे हुए काजू डाल कर हल्का सा भूनिए. अब इसमें 2 बड़े चम्मच नारियल का बुरादा डाल कर मिलाते हुए थोड़ा भूनिए. फिर इसमें 1 बड़े चम्मच पिस्ता कतरन डाल कर हल्का स मिश्रन को चला कर फ्लेम बंद करके एक प्लेट में निकाल दीजिए. अब जब यह एक प्लेट में निकल लिया जाता है इसके बाद में.

जब यह आप एक प्लेट में निकल लेते है इसके बाद में आपको इसी पेन में ½ लीटर फुल क्रीम दूध डाल कर तेज़ फ्लेम पर गरम कीजिए. उसके गरम होने तक भुने हुए मखाने मिक्सर जार में डाल कार पीस कर पाउडर बनाएं. याद रखिए दूध को चलाते रहना है. करीब 18 मिनट तक उसे चलाएं, फिर दूध में ¾ कप चीनी डाल कर मीडियम फ्लेम पर चीनी घुलने तक दूध को चलाते हुए पकाएं. चीनी पूरी तरह दूध में मिल जाने पर इसमें पीसा हुआ मखाना पाउडर डाल कर अच्छी तरह से मिलाएं. फिर इसमें भुने हुए ड्राई फ्रूट्स डाल कर मिलाते हुए पकाएं. जब यह अच्छे से पक जाता है इसके बाद में आपको इसको चलते रहना है.
यह भी पढ़े: अंग्रेजो के जमाने का यह सिक्का बिकता है लाखों में, चंद पल में लाखों की होगी कमाई
अब इसको चलाते रहेंगे इसके बाद में इसमें 4 दरदरी कुटी इलाईची डाल कर एक थिक डो बनने तक चलाते रहें. फिर गैस बंद करके एक बाउल में निकाल कर ठंडा कर लीजिए. डो ठंडा हो जाने पर मोदक का सांचे को घी से ग्रीस कीजिए. फिर थोड़ा डो लेकर उसे हाथ में मसल कर एक तरफ से पैना कर लीजिए. अब पैनी वाली तरफ से डो को सांचे में डाल कर अच्छे से भरिए, ताकी वो मोदक का अच्छे से आकार ले सके. अब सांचे को खोल कर मोदक निकाल लीजिए. इसी तरह बाकी मोदक भी बना लीजिए. मखाना मोदक बनकर तैयार हो जाएँगे. अब यह बनाकर तैयार है आप इसे खाकर इसका मजा ले सकते है.