Chhapara News: अतिवृष्टि एवं तूफान से मक्का की फसल हुई बर्बाद , किसानों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

-
-
Published on -

Chhapara News: मध्यप्रदेश के शिवनी जिले में छपारा ब्लॉक के कई गांवों के किसानों की मक्का की फसल अधिक बारिश की चलते खराब हो गई, जिसके नुकसान की भरपाई की मांग को लेकर किसानों ने चमारी खुर्द उप तहसील कार्यालय पहुंचकर सीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.

यह भी पढ़े- Ujjain News: उज्जैन में दो दिन से लापता भाजपा नेता का नेता का शिप्रा नदी में मिला शव

गांव के किसानों ने तहसीलदार को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपते हुए बर्बाद हुई मक्का की फसल का मुआवजा दिए जाने की मांग की है.. जिससे किसानों की फसल बर्बादी की कगार पर पहुंच गई है.बता दें, किसानों के खरीफ के सीजन में मक्का और की बुवाई की थी. इस साल अतिवृष्टि की वजह से फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. किसानों ने कर्ज लेकर खाद- बीज की व्यवस्था कर सोयाबीन, मक्का, फल्ली की बुवाई की थी, इन फसलों सहित अन्य अतिवृष्टि से किसान परेशान नजर आ रहे हैं,

यह भी पढ़े- Sagar Regional Industrial Conclave: बुंदेलखंड में होगी निवेश की अमृत वर्षा, 60 प्रमुख उद्योगपति होंगे शामिल

किसानों का कहना है कि, फसल के बर्बाद हो जाने से वो और कर्जदार बन जाएंगे. किसानों ने कहा खेत की क्षेत्र में किसानों द्वारा बार- बार आमला तहसील कार्यालय में आवेदन देकर अधिकारियों को सचेत किया जा रहा है कि, किसानों की समस्या को दूर किया जाए और सरकार तक उनकी समस्या को पहुंचाया जाए. चमारी खुर्द क्षेत्र के लगभग 50 गांवों के किसानों ने अपनी समस्या बार-बार अधिकारियों के सामने जाहिर की है. किसानों की आर्थिक स्थिति खराब चल रही है. स्थानीय प्रशासन से मांग है कि, जल्द से जल्द सर्वे कराकर राहत बीमा राशि किसानों को प्रदान की जाए.।
तहसील कार्यालय पहुंचे किसान रामदयाल ठाकुर अजय चौबे राकेश ठाकुर मुकेश चौबे ,पांडे, बीरेंद्र सिंह ठाकुर, जीरामकुमार कुशवाहा रविंद्र ठाकुर जितेशसोनी चंद्र कुमार ठाकुर , दिनेश आहाके मुकेश यादव रामभरोस डेहरिया हरि सिंह ठाकुर प्रभात ठाकुर ओम नारायण यादव, लेखसिंह ठाकुर।

About Author

न्यूज़ या विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करे - 9424747347

Other Latest News

Leave a Comment