एमपी विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चूका है। हम बात कर रहे है उस आमला सीट की जिसके चलते कई बवाल उठकर खड़े हुए थे। इस सीट को लेकर निशा बांगरे को भी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बावजूद आखिर कार इस आमला सीट पर भाजपा ने अपने प्रत्याशी मनोज मालवे पर एक बार फिर दांव खेला है। वही दूसरी और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी योगेश पंडाग्रे को चुनावी रण में मनोज मालवे से मुकाबला करने के लिए उतारा है।
अब इस विधानसभा चुनाव में मनोज मालवे और योगेश पंडाग्रे के बिच घमासान मचने वाला है। दोनों ही पार्टिया अपनी जी जान लगा रही है इस सीट पर कब्ज़ा पाने के लिए। आइए प्रदेश तक के साथ जानते है की इस बारे में मनोज मालवे का क्या कहना है।