Advertisment

Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana : ऐसे चेक करें पीएम किसान सम्मान निधि की 16 वीं किस्त का स्टेटस,

author-image
By Pooja Sen
New Update
Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana : ऐसे चेक करें पीएम किसान सम्मान निधि की 16 वीं किस्त का स्टेटस,

Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana :ऐसे चेक करें पीएम किसान सम्मान निधि की 16 वीं किस्त का स्टेटस, आखिरकार लंबे इंतजार के बाद 28 फरवरी को किसान सम्मान निधि की 16 वी किस्त जारी होने वाली है ∣ ऐसे में बिना ज्यादा वक्त लगाएं किसान इस किस्त की जानकारी पा सकते हैं ∣

Advertisment

ये भी पढे :-Firoz Merchant: कौन है भारतीय अरबपति फिरोज मर्चेंट, UAE की जेल से 900 लोगों को रिहा करने का बनाया रिकॉर्ड

हर किस्त में मिलते हैं 2000 रूपये

बता दे कि पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों को सालना खाते में 6000 रूपये भेजे जाते हैं ∣ जिसमें ये राशि किसानों को हर 4 महीने में 2000 रूपये की राशि मिलती है ∣

Advertisment

ये भी पढे :-Patanjali: सुप्रीम कोर्ट की पतंजलि को फटकार, कोर्ट की अवमानना का लगाया आरोप

केवल इन किसानों को मिलेगा लाभ

बता दे कि पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ केवल उन्ही किसानों को मिलेगा। जिनके बैक खातों को आधार से सीडिंग किया गया है ∣ जिनका पीएम किसान सम्मान निधि पोर्टल पर ईकेवाईसी है ∣ इसके लिए किसानों को आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in में जाकर अपने रजिस्ट्रेशन का स्टेटस चेक करते रहना होगा।

कैसे चेक करें बेनेफिशयरी स्टेटस

इसके लिए किसानों के पास उनका रजिस्ट्रेशन नंबर होना जरूरी है जिससे वो अपना बेनेफिशयरी स्टेटस चेक कर सकते हैं ∣ बता दे कि इसे पहले किसान अपने मोबाईल नंबर और आधार नंबर की सहायता से अपना स्टेटस चेक करते थे। जिसमें अब बदलाव किया गया है ∣

Advertisment
Latest Stories