Tuesday, November 28, 2023
Homeटेक्नोलॉजीमार्च में होने जा रहे कई Smartphone लॉन्च, देखें इन जबरदस्त स्मार्टफोन्स...

मार्च में होने जा रहे कई Smartphone लॉन्च, देखें इन जबरदस्त स्मार्टफोन्स की लिस्ट

मार्च में होने जा रहे कई Smartphone लॉन्च, देखें इन जबरदस्त स्मार्टफोन्स की लिस्ट, स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना कर बैठे हो तो आप इस शानदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन को खरीद सकते है। क्योकि मार्च के महिने में कंपनियां नए नए फीचर्स वाले स्मार्फोन लॉच करने वाली है। इस माह में Xiaomi 13pro, Realme GT3,Vivo, OnePlus और POCO जैसे ब्रांड के मोबाइल फोन्स ग्लोबल मार्केट में धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं। आइए आने वाले स्मार्टफोन्स के बारे में जान लेते है।

वीवो V27 प्रो

Vivo Upcoming 5G Smartphones 2023: Vivo to Release Vivo V27, Vivo V27e and  Vivo V27 Pro Soon, Vivo V27 Pro India Launch Date | Vivo V27 Pro India  Launch: వివో నుంచి సూపర్

वीवो के इस स्मार्टफोन में आपको कई सारे तगड़े फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। वीवो अपनी एक नई V सीरिज का स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने जा रहा है। इस सीरीज में Vivo V27 और Vivo V27 Pro नाम के स्मार्टफोन शामिल होंगे। जिसकी मार्केट में कीमत 28 हजार से कम हो सकती है। जबकि टॉप-मॉडल यानी V27 Pro की कीमत 38 हजार के लगभग होगी। यह फोन 1 मार्च को भारत में लॉन्च होने वाले है. दोनों स्मार्टफोन्स में HD डिस्प्ले से लेकर पावरफुल प्रोसेसर तक मिल सकता है। वीवो का यह स्मार्टफोन आपको जल्द ही मार्केट में धमाल मचाते नजर आएगा।

यह भी पढ़े: सुनील ग्रोवर की पत्नी देती है आलिया-ऐश्वर्या को टक्कर, खूबसूरती देख होते है लोग मोहित

वनप्लस Ace 2V

आ गया जबरदस्त 5G स्मार्टफोन OnePlus Ace 2V 16GB रैम के साथ प्राइस न के  बराबर और धांसू स्पेक्स

वनप्लस के इस स्मार्टफोन को लोगो द्वारा खूब पसंद किया जाता है। अब जल्द ही नए फीचर्स के साथ पेश किया जाने वाला OnePlus Ace 2V चीन के अलावा अन्य देशों में OnePlus Nord 3 के नाम से पेश किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 6.72 इंच के साथ मिलेगी। इसके अलावा 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी और 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।यह फोन 7 मार्च को लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन में आपको बेहद तगड़ा कैमरा देखने को मिल जाता है।

Xiaomi 13 Pro

Xiaomi 13 Pro review: a real threat to the Galaxy S23 Ultra | Digital Trends

इस स्मार्टफोन को आप जल्द ही मार्केट में धमाल करते देखेंगे। यह फोन जल्द ही धमाकेदार एट्री करने वाला है। इसके फीचर्स इतने शानदार है कि लोग इस फोन को खरीदने के लिए बेकाबू है। इस फोन को भारत में 10 मार्च 2023 से खरीद पाएंगे। इस स्मार्टफोन में आपको कई जबरदस्त फीचर्स भी मिल जाते है।

यह भी पढ़े: पिज्जा पॉकेट्स तैयार करे अब मिनटों में घर पर बनेगा होटल जैसा, जाने इसे बनाने की रेसिपी

iQOO Z7

iQOO Z7 5G के लिए लगने वाली है भीड़ इसमें है 8GB रैम और गजब का कैमरा

इस स्मार्टफोन को भी आप जल्द ही मार्केट में देख पाएंगे। IQ कंपनी का z7 सीरीज का स्मार्टफोन जल्द ही भारत में पेश किए जाने वाला है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि iQOO Z7 और iQOO Z7 Pro के दो वेरियंट के यह फोन मार्च में लॉन्च किये जा सकते है। यह स्मार्टफोन आपको मार्केट में भूचाल मचाता नजर आने वाला है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular