Tuesday, September 26, 2023
Homeऑटोमोबाइलमार्केट में अपने पैर ज़मा रही Bajaj CT 125X की टनाटन बाइक,...

मार्केट में अपने पैर ज़मा रही Bajaj CT 125X की टनाटन बाइक, फीचर्स और इंजन ने बजाई Splendor की बैंड

मार्केट में अपने पैर ज़मा रही Bajaj CT 125X की टनाटन बाइक, फीचर्स और इंजन ने बजाई Splendor की बैंड, बजाज की बाइक मार्केट में आज भी प्रचलित है। Bajaj ऑटो ने 125 सीसी इंजन सेगमेंट में अपनी नई बाइक को लॉन्च कर दिया है जिसका नाम Bajaj CT 125X है। आपको बता दे की कंपनी ने इस बाइक दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है जिसमें पहला ड्रम ब्रेक और दूसरा डिस्क ब्रेक वेरिएंट है। यह मार्केट की डिमांडिंग गाड़ी है। बजाज की इस बाइक में आपको धांसू अपडेट देखने को मिलते है। आइए इस धाकड़ बाइक के बारे में विस्तार से बताते है।

Bajaj CT 125X का 125CC वाला सुपरफास्ट इंजन

Bajaj CT 125X Blue Walkaround | Bajaj CT 125X Detailed Review | Blue decals  - YouTube

बजाज की बाइक में आपको इंजन बहुत शानदार देखने को मिलता है. Bajaj CT 125X में 124.4cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, DTS-i इंजन है. यह इंजन 10.7 bhp और 11 Nm का पीक टॉर्क विकसित करता है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. Bajaj CT 125X अपने बेहतरीन माइलेज के लिए जानी जाती हैं. इस बाइक में कम पैसों में आप लम्बा सफर तय कर सकते है.

मार्केट में अपने पैर ज़मा रही Bajaj CT 125X की टनाटन बाइक, फीचर्स और इंजन ने बजाई Splendor की बैंड

यह भी पढ़े: पुराने प्रीमियम लुक के साथ नया धमाका करने आ गई Maruti…

Bajaj CT 125X के तगड़े फीचर्स

2022 Bajaj CT 125X Disc Detailed Review |Price Changes New Features |Better  Then Honda Shine - YouTube

बजाज की इस बाइक में आपको ढेरों तगड़े फीचर्स मिल जायेंगे। Bajaj CT 125X में आपको बहुत से नए फीचर्स देखने मिलते है।इस बाइक में आपको राउंड हेडलैंप, LED डीआरएल, रबर टैंक सेफ्टी, बड़ा ग्रैब रेल, छोटा वाइजर, मेटल गार्ड, फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, ट्विन शॉक अब्जॉर्बर, सिंगल सीट सेटअप, लगेज रैक और साइड क्रैश गार्ड जैसे नए फीचर्स दिए गए गए है. इसके अलावा इसमें आपको एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल है। इस बाइक के लुक बहुत शानदार है। इतना ही नहीं यह पूरी बाइक ही बहुत जबरदस्त है।

मार्केट में अपने पैर ज़मा रही Bajaj CT 125X की टनाटन बाइक, फीचर्स और इंजन ने बजाई Splendor की बैंड

यह भी पढ़े: पुराने प्रीमियम लुक के साथ नया धमाका करने आ गई Maruti…

Bajaj CT 125X की कीमत

Finally New Bajaj CT 125X😍Review | Price | Mileage | Features | Better  Than Shine?😱Best 125cc Bike🔥🔥 - YouTube

बजाज की इस बाइक में आपको कई नए अपडेट देखने को मिल जाते है। Bajaj CT 125X बाइक 71,354 रुपये में मिलेगी. ये नई Bajaj CT 125X बाइक टीवीएस रेडर ,हीरो सुपर स्प्लेंडर और हौंडा शाइन जैसी पॉपुलर बाइक्स को जोरदार टक्कर दे रही है। आपके लिए यह बाइक काफी शानदार है, आपको काम कीमत में दमदार इंजन वाली बाइक मिल रही है। यह बाइक आपके लिए एक बेहद शानदार ऑप्शन साबित हो सकती है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular