Honda SP125 2023: मार्केट मे धूम मचाने आई Honda की धाकड़ बाइक SP 125, दमदार माइलेज और लक्जरी लुक के साथ देखिए कीमत, Honda SP125 बाइक पहले से ही टॉप सेलिंग लिस्ट में शामिल है, ऊपर से नए अवतार में लोग इसे और भी ज्यादा पसंद करने लगे हैं, होंडा ने हाल ही में SP 125 स्पोर्ट्स एडिशन को लॉन्च कर दिया है.
यह भी पढ़ें :-मार्केट में एक तरफ़ा राज करने आई नई Renault Kiger, नए किलर लुक से Hyundai Creta को दी कड़ी टक्कर
Honda SP125 बाइक का देखिए लक्जरी लुक

भारत में माइलेज बाइक्स के पीछे लोग दीवाने हैं, यही वजह है कि देश में 125cc की बाइक्स सबसे ज्यादा बिकती हैं, Honda SP125 2023 के लुक और डिज़ाइन की बात करे तो काफी अच्छा दिया है जिसे देख हो जाएंगे दीवाने। इस बाइक में सिंगल पोड हेडलाइट, बॉडी के रंग के हेडलाइट काऊल, बॉडी के रंग के फ्रंट फेंडर, फ्यूल टैंक श्राउड, बॉडी के रंग के पिलियन ग्रैबरेल तथा क्रोम हीट शील्ड के साथ साइड-स्लंग एग्जॉस्ट दिया गया है। यह स्टाइल के मामलें में बेहद मॉडर्न लगती है।
Honda SP125 बाइक का शक्तिशाली इंजन देखिए

मौजूदा समय में होंडा एसपी 125 देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली 125cc बाइक है इस बाइक के इंजन की बात करे तो इसमें आपको 10.7 बीएचपी पावर वाला इंजन मिलता है जो 10.9nm टॉर्क जेनेरेट करता है। एसपी 125 में 125सीसी, सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो कि नए उत्सर्जन मानकों का पालन करता है। इसमें आपको इस इंजन में साइलेंट स्टार्ट के लिए एसीजी स्टार्टर मोटर तथा 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें फ्यूल पंप को फ्यूल टैंक के बाहर रखा गया है। ARAI के अनुसार Honda SP125 का माइलेज 65.00 Kmpl है।
मार्केट मे धूम मचाने आई Honda की धाकड़ बाइक SP 125, दमदार माइलेज और लक्जरी लुक के साथ देखिए कीमत
Honda SP125 बाइक के फीचर्स देख हो जाएंगे दीवाने

Honda SP125 बाइक पहले से ही टॉप सेलिंग है, ऊपर से नए अवतार में ये लोगों को और भी पसंद आने लगी है, क्यू की फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 100 मिमी चौड़े पीछे के टायर, एलईडी हेडलाइट, कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, इंटिग्रेटेड पास लाइट स्विच, अलॉय व्हील्स दिया गये हैं। इसके फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में ढेर सारी जानकारियां मिलती है। इसमें डिस्टेंस टू एम्प्टी, औसत माइलेज, रियल-टाइम माइलेज, ईको इंडिकेटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर आदि जानकारी मिलती है।
यह भी पढ़ें :-Punch को टक्कर देने आ रही मार्केट में Maruti की धांसू कार Hustler, धाकड़ माइलेज और लग्जरी लुक के साथ देखिए कीमत
Honda SP125 बाइक के कलर ऑप्शन है बेहद खास

मार्केट में एक तरफ़ा राज करने आई Honda SP125 2023 बाइक क्यू की इस बाइक में आपको 5 रंगीन कलर देखने को मिलते है। इसमें क्रमशः ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, इम्पेरियल रेड मेटैलिक, पर्ल सायरन ब्लू में उपलब्ध है। इसमें एक नया रंग मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक जोड़ा गया है।
Honda SP125 बाइक की कीमत जानिए
मार्केट मे धूम मचाने आई Honda की धाकड़ बाइक SP 125, दमदार माइलेज और लक्जरी लुक के साथ देखिए कीमत, Honda SP125 बाइक की बात ही अलग है इस बाइक की कीमत में काफी कम है आए जानते है इस बाइक को 2 वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इसके टॉप स्पेक वैरिएंट ‘डिस्क’ की कीमत 89,131 रुपये रखी गयी है।