मार्केट में एक तरफ़ा राज करने आई नई Renault Kiger, नए किलर लुक से Hyundai Creta को दी कड़ी टक्कर, फ्रांसीसी कार कंपनी रेनॉल्ट ने भारतीय बाजार में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी को और बेहतर बनाते हुए इसका नया वेरिएंट पेश किया है। यह कार है Renault Kiger इस कार में आपको कुछ नए बदलाव देखने को मिलते हैं। साथ ही इसके सेफ्टी फीचर्स को भी अपडेट किया गया है।
यह भी पढ़ें :-Punch को टक्कर देने आ रही मार्केट में Maruti की धांसू कार Hustler, धाकड़ माइलेज और लग्जरी लुक के साथ देखिए कीमत
Renault Kiger कार के फीचर्स देखिए

देश में सस्ती यानी की एंट्री लेवल एसयूवी गाड़ियों की तो बाढ़ से हुई आ गई है नई Renault Kiger में आपको कई लक्ज़री फीचर्स देखने मिलते है। उनमें आठ इंच की टचस्क्रीन, वायरलेस कनेक्टिविटी, एलईडी हैडलैंप, अलॉय व्हील्स, हाई सेंटर कंसोल जैसे फीचर्स शामिल हैं। अभी तक इन फीचर्स को टॉप वैरिएंट आरएक्सजेड में ही ऑफर किया जाता था। इन दमदार फीचर्स से इस गाड़ी की मार्केट में बिक्री तेजी से हो रही है।
मार्केट में एक तरफ़ा राज करने आई नई Renault Kiger, नए किलर लुक से Hyundai Creta को दी कड़ी टक्कर
Renault Kiger कार का इंजन हैशक्तिशाली

मार्केट में एक तरफ़ा राज करने आई नई Renault Kiger में दमदार शक्तिशाली इंजन दिया गया है. इसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और दूसरा 1.0 लीटर एनर्जी पेट्रोल इंजन दिया गया है. वहीं इसमें 5-स्पीड इजी आर ऑटोमेटिक और दूसरा एक्स-ट्रोनिक सीवीटी यूनिट उपलब्ध है. कंपनी अपनी इस कार के लिए 20.62 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज का दावा करती है.
यह भी पढ़ें :-Honda Shine को टक्कर देने आई Hero Splendor Xtec बाइक, लक्ज़री लुक और कम कीमत के साथ देखिए इसकी डिटेल्स
New Renault Kiger में मिल रहे है सेफ्टी फीचर्स

मार्केट में एक तरफ़ा राज करने आई नई Renault Kiger, नए किलर लुक से Hyundai Creta को दी कड़ी टक्कर, कार मेकर Renault India ने अपने Kiger सब-कॉम्पैक्ट में मिल रहे है अच्छे सेफ्टी फीचर्स। सेफ्टी को देखते हुए इस कार में चार एयरबैग, प्री-टेंशनर्स के साथ सीट बेल्ट और लोड लिमिटर, इम्पैक्ट-सेंसिंग डोर अनलॉक, स्पीड-सेंसिंग डोर लॉक और ISOFIX जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड रूप से दिये गए है.