Saturday, September 30, 2023
Homeटेक्नोलॉजीमार्केट में वापसी हुई Honor के नए Smartphone की, 200MP कैमरा, 50MP...

मार्केट में वापसी हुई Honor के नए Smartphone की, 200MP कैमरा, 50MP सेल्फी और 19GB RAM के साथ देखें कीमत

Honor 90 Smartphone: मार्केट में वापसी हुई Honor के नए Smartphone की, 200MP कैमरा, 50MP सेल्फी और 19GB RAM के साथ देखें कीमत, मार्केट में आए दिन नए स्मार्टफोन आते रहते है। Honor ने नए 5G स्मार्टफोन के साथ भारतीय बाजार में वापसी की है। पिछले कई दिनों से आ रही फोन के लॉन्च की खबरों के बाद आखिरकार कंपनी ने Honor 90 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। डिवाइस में यूजर्स को 19 जीबी तक रैम, 200 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, 50MP सेल्फी कैमरा और कई दमदार फीचर्स मिल रहे हैं। आइए इस स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारियां हम आपको बताते है। इस फ़ोन में क्या खास है हम जानते है।

हॉनर 90 का जबरदस्त डिज़ाइन

HONOR 90 Review: Mighty Impressive. Extremely Solid Mid-Ranger. - YouTube

हॉनर 90 का यह स्मार्टफोन का डिजाइन बहुत जबरदस्त है। हॉनर 90 का स्मार्टफोन लुक के मामले में बेहद शानदार दिखता है। बैक पैनल पर दो बड़े गोलाकार कैमरा कटआउट दिए गए हैं। जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगाया गया था। फोन के निचले हिस्से में ऑनर की ब्रांडिंग दी गई है। इसमें कर्व पैनल और पंच होल स्क्रीन है। हॉनर 90 का यह स्मार्टफोन आपको बहुत शानदार अनुभव देता है।

यह भी पढ़े: धीरे-धीरे मार्केट में अपने पाव पसार रहा Nokia का खुरापाती Smartphone, कैमरा क्वालिटी और कीमत दोनों ही लल्लनटॉप

हॉनर 90 का कड़क डिस्प्ले

हॉनर 90 का यह स्मार्टफोन बहुत कड़क डिस्प्लै के साथ आता है। हॉनर 90 के इस मोबाइल में 6.7 इंच 1.5K क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1600 nits पीक ब्राइटनेस, 3840PWM डिमिंग सपोर्ट है। हॉनर 90 का यह स्मार्टफोन आपको बहुत जबरदस्त अपडेट के साथ मार्केट में आया है।

मार्केट में वापसी हुई Honor के नए Smartphone की, 200MP कैमरा, 50MP सेल्फी और 19GB RAM के साथ देखें कीमत

हॉनर 90 का प्रोसेसर

HONOR 90 - Great Value Mid-Range 2023 - YouTube

हॉनर 90 का प्रोसेसर बहुत शानदार है। हॉनर 90 में कंपनी ने दमदार परफॉर्मेंस के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। हॉनर 90 का यह स्मार्टफोन आपको जबरदस्त परफॉमेंस प्रदान करता हैं।

हॉनर 90 का स्टोरेज

हॉनर 90 में आपको तगड़ा स्टोरेज देखने को मिलता है। कंपनी ने Honor 90 को 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। इतना ही नहीं, इसके साथ 7 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता है, जिसकी मदद से 19 जीबी तक रैम का इस्तेमाल किया जा सकता है। हॉनर 90 में आपको बेहद जबरदस्त स्टोरेज के साथ कई नए अपडेट देखने को मिल रहे है।

मार्केट में वापसी हुई Honor के नए Smartphone की, 200MP कैमरा, 50MP सेल्फी और 19GB RAM के साथ देखें कीमत

यह भी पढ़े: मजबूती की मिशाल पेश कर रही Hero की कड़क बाइक, बजट फ्रेंडली होने के साथ ही देती है 70 का माइलेज

हॉनर 90 का चकाचक कैमरा

HONOR 90: The Mid-Range Killer is COMING!🔥 - YouTube

हॉनर 90 में आपको बेहद चकाचक कैमरा देखने को मिलता है। हॉनर 90 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस है। हॉनर 90 में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। हॉनर 90 में आपको बहुत जबरदस्त कैमरा देखने को मिलता है।

हॉनर 90 की पॉवरफुल बैटरी

हॉनर 90 में आपको बेहद पॉवरफुल बैटरी देखने को मिलती है। यह 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लंबे समय तक चलने वाली 5000mAh की बैटरी के साथ आती है। हॉनर 90 का यह स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहद शानदार ऑप्शन साबित होता है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular