Tuesday, November 28, 2023
HomeऑटोमोबाइलMaruti की धांसू SUV ने जीता सबका दिल, प्रीमियम फीचर्स और इंजन...

Maruti की धांसू SUV ने जीता सबका दिल, प्रीमियम फीचर्स और इंजन के साथ देखिए कीमत और माइलेज

Maruti की धांसू SUV ने जीता सबका दिल, प्रीमियम फीचर्स और इंजन के साथ देखिए कीमत और माइलेज, मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है. मारुति के कई मॉडल देश में बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में शामिल हैं.  क्युकी यह कार देखने में की SUV से कम नहीं है। जी हा हम बात कर रहे है. Maruti की सस्ती सुन्दर कार बलेनो की. तो आईये जानते है इस कार की खासियत के बारे में

यह भी पढ़ें :-17kmpl माइलेज के साथ Honda ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती कार, चार्मिंग लुक और दमदार इंजन के साथ देखिए कीमत

Maruti Baleno कार का देखिए चार्मिंग लुक

मारुति सुजुकी बलेनो भी एक ऐसी ही कार है, जो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में हमेशा पहले या दूसरे नंबर पर रहती है, Maruti के इस सस्ती कार के लुक और डिज़ाइन की बात करे तो इसका डिज़ाइन काफी हद तक SUV जैसा किया है. क्योकि इसमें ग्राउंड क्लीयरेंस भी बाकि कार्स के मुकाबले ज्यादा है। यह कार पेट्रोल और CNG में दोनों ही वैरिएंट में आती है।

Maruti Baleno कार में आपको मिल रहा है दमदार इंजन

भारतीय बाजार में मारुति की गाड़ियों को खूब पसंद किया जाता है, Maruti Baleno कार में आपको मिल रहा है दमदार इंजन आए देखते है 1197cc का धांसू इंजन, जो कि 88.50BHP की मैक्सिमम पावर और 113NM का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह इंजन 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। माइलेज की बात करे तो यह कार पेट्रोल वैरिएंट में 22.35kmpl और CNG वैरिएंट में लगभग 30.61km/kg माइलेज देने में सक्षम है। यह एक 5 सीटर कार है।

Maruti की धांसू SUV ने जीता सबका दिल, प्रीमियम फीचर्स और इंजन के साथ देखिए कीमत और माइलेज

Maruti Baleno कार के देखिए ब्रांडेड फीचर्स

नई Maruti Baleno सबकी पहली पसंद बन गई है, Maruti Baleno के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको कनेक्टिविटी, 360° कैमरा, 9-inch फुल टचस्क्रीन का इन्फोटेक सिस्टम, ऐप्पल कारप्ले और ऐंड्रॉइड ऑटो, ऑटो हैडलैम्प्स, फ़ास्ट चार्जिंग रियर USB पोर्ट (A&C type), 6 एयरबैग्स, Cruise control जैसे फीचर्स दिए गए है।

यह भी पढ़ें :-5G की दुनिया का सिकंदर बना Realme का 5G स्मार्टफोन, 50MP कैमरा क्वालिटी और 5000mAh बैटरी के साथ देखिए कीमत

Maruti Baleno की कीमत और कलर ऑप्शन है काफी अच्छे

Maruti की धांसू SUV ने जीता सबका दिल, प्रीमियम फीचर्स और इंजन के साथ देखिए कीमत और माइलेज, Maruti Baleno की क़ीमत देख आप खुश जायेंगे क्यू की 6.61 लाख से शुरू होकर Rs. 9.88 लाख रूपये तक है। इसमें आपको कई सारे कलर ऑप्शन मिल जाते है जो क्रमशः नेक्सा ब्लू, स्प्लेंडिड सिल्वर, ऑप्यूलेन्ट रेड, ग्रैंड्यूर ग्रे, आर्कटिक वाइट, लक्स बेज और पर्ल मिडनाइट ब्लैक शामिल है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular