Advertisment

Maruti की नन्ही परी अपने झन्नाट माइलेज से Creta को करेंगी आड़ा, कम पैसो में मिलेंगे लाजवाब फीचर्स और प्रीमियम लुक

New Update
Maruti

Maruti New Car- Maruti की नन्ही परी अपने झन्नाट माइलेज से Creta को करेंगी आड़ा, कम पैसो में मिलेंगे लाजवाब फीचर्स और प्रीमियम लुक मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में एक और सस्ती कार लॉन्च कर दी है, जो कि 2023 मारुति टूर एच1 है। ऑल्टो के10 पर बेस्ड यह कार मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा माइलेज वाली एंट्री लेवल हैचबैक है। इस कॉमर्शियल कार के दो वेरिएंट हैं, कार मूल रूप से कंपनी की सबसे किफायती मॉडल Alto K10 पर ही बेस्ट है इसकी कीमत काफी कम रखी गयी है।

Advertisment

यह भी पढ़िए-300 Km की ताबड़तोड़ रेंज देगी Tata Nano Ev , देखे भनभनाते फीचर्स के साथ कीमत

Maruti Tour H1 का माइलेज और पॉवर

Maruti Tour H1 का माइलेज और पॉवर की अगर बात की जाये तो इसमें आपको 1.0 लीटर 3-सिलिंडर के-सीरीज डुअल जेट डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन 5,500 आरपीएम पर 66.6 पीएस की मैक्सिमम पावर और 3,500 आरपीएम पर 89 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, सीएनजी अवतार में यह कार 5,300 आरपीएम पर 56.6 पीएस की पावर और 3,400 आरपीएम पर 82.1 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है।

Advertisment
publive-image

Maruti Tour H1 के लाजवाब फीचर्स

Maruti Tour H1 के लाजवाब फीचर्स की अगर बात करे तो इसमें ड्यूल एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), स्पीड लिमिटिंग सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स आदि कार में प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर के साथ फ्रंट सीट बेल्ट आगे और पीछे दोनों यात्रियों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर और एक इंजन इम्मोबिलाइज़र भी दिया गया है।

Advertisment
publive-image

Maruti की नन्ही परी अपने झन्नाट माइलेज से Creta को करेंगी आड़ा, कम पैसो में मिलेंगे लाजवाब फीचर्स और प्रीमियम लुक

यह भी पढ़िए-Yamaha की बसंती KTM को कर रही निराश, कम बजट में मिल रहे है ब्रांडेड फीचर्स और दमदार इंजन

publive-image

Maruti Tour H1 की कीमत के बारे में

आपको बता दे की यह Maruti की सबसे सस्ती कार है। Maruti Suzuki Tour H1 को कंपनी ने भारत में 4.80 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। इसका टॉप वेरिएंट 5.70 लाख रुपये में आता है। यह कार की एक्स-शोरूम कीमत है। इसे कंपनी ने मेटैलिक सिल्की सिल्वर, मेटैलिक ग्रेनाइट ग्रे और आर्कटिक व्हाइट कलर्स में पेश किया है। कंपनी द्वारा दावा गया है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट 24.60 किमी/लीटर और एस-सीएनजी वेरिएंट 34.46 किमी/किलोग्राम तक का माइलेज देता है.

Advertisment
Latest Stories