Punch की बत्ती गुल करने कम बजट में धांसू लुक और दमदार माइलेज के साथ धमाकेदार एंट्री कर रही Maruti की झन्नाट कार देखे

By Pradesh Tak

Published On:

Follow Us
Punch की बत्ती गुल करने कम बजट में धांसू लुक और दमदार माइलेज के साथ धमाकेदार एंट्री कर रही Maruti की झन्नाट कार देखे

Maruti Suzuki, जो भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है, वो एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार है. इस बार कंपनी ने ऑटो सेक्टर में एक धांसू CNG कार लॉन्च की है, जिसे देखकर आपकी आंखें चौंधिया जाएंगी और फीचर्स इतने शानदार हैं कि आप इसे खरीदने का मन बना लेंगे.

यह भी पढ़िए :- आपका फोन भी बन सकता है रिमोट कंट्रोल,इस ट्रिक से आँखों के सामने दिखेगा जादू जाने कैसे

भारतीय बाजार में पहले से ही Maruti Suzuki के कई शानदार CNG वाले फोर-वीलर चल रहे हैं. लेकिन आज हम आपको हाल ही में लॉन्च हुई Maruti Suzuki S-Presso CNG के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दिखने में एक मिनी SUV लगती है. इस गाड़ी में कई एडवांस फीचर्स के साथ-साथ शानदार लुक और बेहतरीन कंफर्ट दिया गया है.

दमदार इंजन और धांसू माइलेज

सबसे पहले हम आपको इस धांसू मिनी SUV में मिलने वाले दमदार इंजन और माइलेज के बारे में बताते हैं. ये CNG और पेट्रोल दोनों पर चलने वाली फोर-वीलर है. इस गाड़ी में आप 1 किलो CNG में 32.73 किमी तक का सफर तय कर सकते हैं. वहीं, पेट्रोल के लिए इसमें 1.0L Dual Jet, Dual VVT इंजन दिया गया है, जो 56.69 Ps की पावर और 82 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस गाड़ी में आपको बेहतरीन कंफर्ट मिलेगा, जो आपके हर सफर को सुखद बना देगा.

यह भी पढ़िए :- किसानो के लिए हरा सोना है इस लकड़ी की खेती साल के 12 महीने रहती डिमांड बना देगी कमाई में पटेल जाने नाम

आकर्षक कीमत

आपको बता दें कि भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी S-Presso CNG दो वेरिएंट LXI और VXI में उपलब्ध है. जहां Presso LXI S-CNG वेरिएंट की कीमत 5.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. वहीं, टॉप वेरिएंट S-Presso CNG VXI CNG की कीमत 6.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसके अलावा, कम बजट वालों के लिए कंपनी इस गाड़ी पर फाइनेंस प्लान भी करवा रही है.

Leave a Comment