धांसू फीचर्स और 28KM के दमदार माइलेज के साथ CRETA को टक्कर देने आई है ये धाकड़ गाड़ी

-
-
Published on -

धांसू फीचर्स और 28KM के दमदार माइलेज के साथ CRETA को टक्कर देने आई है ये धाकड़ गाड़ी भारतीय बाजार में हर दिन कोई न कोई धांसू कार लॉन्च हो रही है, जिससे Creta जैसी गाड़ियों की टेंशन बढ़ ही रही है. अगर आप भी नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं और कन्फ्यूजन में हैं कि कौन सी कार लें, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.

Maruti XL7 के धांसू फीचर्स

Maruti XL7 की जबरदस्त फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, साथ ही ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, एंटी थेफ्ट अलार्म, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम, ऑडियो स्पीकर, एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सिस्टम भी मिल जाएगा.

Maruti XL7 का दमदार इंजन और माइलेज

अब बात करें Maruti XL7 के इंजन की तो इसमें आपको 1.5 लीटर का K15B पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. जो 105 पीएस की मैक्सिमम पावर और 138 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने में सफल होगा. अब इस कार में आपको 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी देखने को मिलेगा. ये कार आपको 28KM प्रति लीटर तक का माइलेज भी दे सकती है.

Maruti XL7 की कीमत

देश में धांसू कार Maruti XL7 की रेंज करीब 12.00 लाख – 13.00 लाख के आसपास बताई जा रही है. Maruti XL7 कार का सीधा मुकाबला Maruti Ertiga, KIA Carens, Maruti XL6 से होगा. 28KM के माइलेज के साथ Maruti XL7 की धांसू कार Creta को उसकी औकात याद दिलाने आई है!

About Author

न्यूज़ या विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करे - 9424747347

Leave a Comment