Saturday, September 30, 2023
Homeमनोरंजनमशहूर एक्टर गुलाटी की पत्नी है बेहद खूबसूरत, खूबसूरती में Babita Ji...

मशहूर एक्टर गुलाटी की पत्नी है बेहद खूबसूरत, खूबसूरती में Babita Ji को भी दे देती है 440v के झटके, देखिए तस्वीरें

Sunil Grover’s Wife Aarti Grover Photos: मशहूर एक्टर गुलाटी की पत्नी है बेहद खूबसूरत, खूबसूरती में Babita Ji को भी दे देती है 440v के झटके, देखिए तस्वीरें, सुनील ग्रोवर को उनकी जबरदस्त कॉमेडी के लिए जाना जाता है. कपिल शर्मा के साथ मिलकर सुनील ने ऐसे-ऐसे कॉमिक किरदार निभाए कि एक्टर को उनकी नाम की जगह लोग गुत्थी, रिंकू भाभी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी के नाम से पुकारने लगे.

यह भी पढ़ें :-स्टेज पर टाइट सूट पहन देसी क्वीन Sapna Chaudhary ने बिखेरा अपना जलवा, भीड़ हुई बेकाबू देखिए वीडियो

Sunil Grover’s wife Aarti Grover is very beautiful

हम आपको बता दे की डॉक्टर मशहूर गुलाटी से लेकर रिंकू भाभी और गुत्थी तक, हर रोल में इस एक्टर ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. देश और पूरी दुनिया में अपने हुनर से अपनी एक खास पहचान बनाने वाले सुनील की जिंदगी से तो हम अक्सर रूबरू होते हैं मगर आज हम आपको उनकी पत्नी आरती ग्रोवर (Know About Sunil Grover’s Wife Aarti Grover) से मिलवाएंगे..

मशहूर एक्टर गुलाटी की पत्नी है बेहद खूबसूरत, खूबसूरती में Babita Ji को भी दे देती है 440v के झटके, देखिए तस्वीरें

कपिल शर्मा शो के डॉ. मशहूर गुलाटी की पत्नी दिखती है बोल्ड एंड ब्यूटीफुल देख आप भी हो जायेंगे घायल देखे तस्वीरें। आज सुनील ग्रोवर की कॉमिक टाइमिंग के मुरीद देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी है। सुनील ग्रोवर एंटरटेनमेंट की दुनिया में जितने एक्टिव नजर आते हैं वह अपनी निजी जिंदगी को लाइमलाईट से उतना ही दूर रखना पसंद करते हैं। उनकी तरह ही उनकी पत्नी आरती ग्रोवर भी अपने निजी जिंदगी को कैमरा से दूर रखना पसंद करती है।

यह भी पढ़ें :-Nirahua और Shubhi Sharma के रोमांस ने उड़ाया गर्दा, ताबड़तोड़ रोमांटिक वीडियो हुआ वायरल

Bollywood’s big actresses failed in terms of beauty

मशहूर एक्टर गुलाटी की पत्नी है बेहद खूबसूरत, खूबसूरती में Babita Ji को भी दे देती है 440v के झटके, देखिए तस्वीरें, अब सुनील की फैन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड स्टार्स से कम नहीं है। मगर आज हम आपको उनकी पत्नी आरती ग्रोवर से मिलवाएंगे। सिनेमा और टीवी की दुनिया से दूर आरती बेहद सादगी भरी ज़िंदगी गुजारना पसंद करती हैं. आरती की खूबसूरती के खूब चर्चे हैं. मशहूर गुलाटी की पत्नी के हुस्न के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी फेल हैं.

हम आपको बता दे की सुनील की पत्नी आरती ग्रोवर पेशे से एक इंटीरियर डिजाइनर हैं मगर स्टाइल के मामले में वो बेहद आगे हैं. आरती सुर्खियों से दूर रहती हैं मगर उनके पति सुनील सोशल मीडिया के ज़रिए भी लोगों के बीच रहते हैं और अपने विडियोज से अपने चाहने वालों का मनोरंजन करते रहते हैं.

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular