Wednesday, November 29, 2023
Homeमुख्य खबरेंमासूम बच्चों के साथ खुशी के पल बिताते नजर आए प्रधानमंत्री मोदी,...

मासूम बच्चों के साथ खुशी के पल बिताते नजर आए प्रधानमंत्री मोदी, सिक्के से बच्चों को दिखाया जादू

मासूम बच्चों के साथ खुशी के पल बिताते नजर आए प्रधानमंत्री मोदी, सिक्के से बच्चों को दिखाया जादू, मध्य प्रदेश के लाडले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बहुत ही प्यारा वीडियो शेयर किया गया हैं। जिस वीडियो को जनता ने खूब पसंद भी किया हैं। आपको बता दे कि इस वीडियो में पीएम मोदी नन्हे-मुन्हे बच्चो के साथ मस्ती, शरारत करते नजर आ रहे हैं। वैसे तो पुरे देश को पता है कि मोदी को बच्चों से बहुत लगाव हैं। मोदी जी को कई बार आये दिन देखा गया है कि वह बच्चों के साथ मस्ती करते दिखाई देते है और उन्हें बढ़ावा देते हैं। लेकिन इस बार पीएम का अंदाज पहले से काफी अलग दिखाई दिया। पहले मोदी जी बच्चों का आपस में सर लड़ाते हुए दिखे। फिर एक रूपये के सिक्के से बच्चों से शरारत करते दिखे।

मोदी जी ने लिखा-बच्चों के साथ बिताए कुछ पल

Pm Modi Photos:मेट्रो में बच्चों संग पीएम मोदी को याद आया बचपन, किसी से हाथ  मिलाया तो किसी के साथ ली सेल्फी - Pm Narendra Modi Traveled In Delhi Metro  Laughed And

भारत के प्रधानमंत्री ने वीडियो शेयर की और कैप्शन में लिखा है कि बच्चों के साथ बिताए कुछ यादगार पल। मोदी जी को कई बार आये दिन देखा गया है कि वह बच्चों के साथ मस्ती करते दिखाई देते है और उन्हें बढ़ावा देते हैं। लेकिन इस बार पीएम का अंदाज पहले से काफी अलग दिखाई दिया। पहले मोदी जी बच्चों का आपस में सर लड़ाते हुए दिखे। फिर एक रूपये के सिक्के से बच्चों से शरारत करते दिखे।

यह भी पढ़े: कलेक्टर श्री पुष्प ने ली कम्युनिकेशन टीम और आईटी टीम की बैठक हुई!

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास पर एक परिवार से की मुलाकात

Pm Modi Photos:मेट्रो में बच्चों संग पीएम मोदी को याद आया बचपन, किसी से हाथ  मिलाया तो किसी के साथ ली सेल्फी - Pm Narendra Modi Traveled In Delhi Metro  Laughed And

आपको बता दे कि पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास पर एक परिवार से मुलाकात की थी। उस परिवार बच्चे भी पीएम मोदी से मिलने पहुंचे थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने नन्हे बच्चों के साथ खूब मस्ती शरारत की। बच्चों के साथ मोदी ने मस्ती करते हुए बच्चों के पहले कान पकड़ कर हिलाया। उसके बाद बच्चों को एक सिक्के को सर पर चिपका कर नयी ट्रिक दिखाई, जिसे बच्चों ने जादू समझ लिया। और उसके बाद बच्चों से भी मोदी ने ये जादू करवाया। सोशल मिडिया पर जैसे ही मोदी ने ये वीडियो शेयर की लोगों ने जमकर लाइक कर रहे हैं। इस खबर के लिखे जाने तक मोदी जी के वीडियो पर लाखों व्यूज हजारों लाइक्स आ चुके हैं।

यह भी पढ़े: भाजपा प्रत्याशी अरुण साव के सामने कांग्रेस प्रत्याशी थानेश्वर साहू, जीतने पर होने सीएम सीट के प्रबल दावेदार

पीएम मोदी ने बच्चों को अपना कीमती समय दिया

बच्चों के साथ खूब मस्ती करते हैं पीएम मोदी, देखें 8 खूबसूरत फोटोज - pm  narendra modi special connect with children photo gallery – News18 हिंदी

और आपको बता दे यह सब पहली बार नहीं है, जहा पीएम मोदी ने बच्चों को अपना कीमती समय दिया हो। प्रधानमंत्री मोदी पहले भी कई बार बच्चों के साथ खेलते हुए और शरारत करते हुए दिखे हैं। इसी साल राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तीन साल पुरे होने के अवसर पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम के उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम मोदी जी बच्चों से मिले थे। बच्चों के साथ ली गयी तस्वीर को ट्विटर पर साझा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखते हुए कहा था की भोले और मासूम बच्चों के साथ आनंद के कुछ पल! इनकी ऊर्जा और उत्साह से मन उमंग से भरता है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular