Advertisment

मात्र ₹2583 की आसान किस्त में घर खड़ी करे Honda की धाकड़ बाइक, 65kmpl माइलेज के साथ क्वालिटी फीचर्स से भरपूर

मात्र ₹2583 की आसान किस्त में घर खड़ी करे Honda की धाकड़ बाइक, 65kmpl माइलेज के साथ क्वालिटी फीचर्स से भरपूर
New Update

मात्र ₹2583 की आसान किस्त में घर खड़ी करे Honda की धाकड़ बाइक, 65kmpl माइलेज के साथ क्वालिटी फीचर्स से भरपूर। मार्केट में इन दिनों स्पोर्टी लुक वाली बाइक्स ने धूम मचा रखी है इसी क्रम में Honda Motors ने भी मार्केट में अपनी एक नया अपडेटेड मॉडल लांच कर दिया गया है जिसका नाम Honda SP 125 है.जिसमे कंपनी के मुताबिक 65kmpl माइलेज देखने को मिलता है. साथ ही इस बाइक में साथ ही यह बाइक यह नये बीएस6 फेज2 इंजन के साथ आती है।अगर आप भी Honda SP 125 को खरीदने का विचार करें तो यह पोस्ट आपके लिए गुड न्यूज़ साबित हो सकती हैक्योंकि आज हम आपको इसके फाइनेंस के बारे में जानकारी देंगे, तो आइये जानते हैं इसके बारे में..

Advertisment

New Honda SP125 के क्वालिटी फीचर्स

publive-image

यह भी पढ़िए:-TATA Punch का धंधा चौपट करने आई Nissan की सस्ती सुंदर SUV, लक्ज़री फीचर्स और पावरफुल इंजन, देखिए कीमत

Advertisment

Honda SP 125 बाइक के क्वालिटी फीचर्स की बात करें तो Honda SP 125 बाइक का डिजाइन भी काफी आकर्षक है, जो स्पोर्टी है और युवाओं को प्रभावित करने की कोशिश करता है। जिसमें स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजिशन, फ्यूल गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट और समय देखने के लिए क्लॉक जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलते हैं।इसके टॉप वेरिएंट में फ्रंट व्हील पर डिस्क ब्रेक और रियर व्हील पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।जो इसे और भी बेहतर बनाता है.

New Honda SP125 के पावरफुल इंजन की डिटेल

publive-image
Advertisment

मार्किट में तहलका मचाने वाली इस Honda SP 125 के पावरफुल इंजन की बात करें तो इसमें 123.94 cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। जो 7,500 आरपीएम पर 10.7bhp का पावर और 10,600 आरपीएम पर 10.2Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। होंडा एसपी में आप 100 की टॉप स्पीड तक जा सकते हैं।

New Honda SP125 में मिलने वाला शानदार माइलेज

publive-image

यह भी पढ़े:-iphone की गर्मी निकाल देंगा OnePlus का यह तगड़ा 5G स्मार्टफोन, प्रीमियम कैमरा क्वालिटी और चार्मिंग लुक से लड़कियों को करेंगा मदहोश

इस बाइक के शानदार माइलेज की अगर बात करे तो New Honda SP125 बाइक में कंपनी 60-65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने का दवा करती है। आपको बता दे इसके ड्रम वर्जन का कर्ब वेट 116 किलोग्राम है और डिस्क वर्जन का कर्ब वेट 117 किलोग्राम है। इस बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

New Honda SP125 की जानिए कीमत

publive-image

Honda SP125 के कीमत की अगर बात की जाये तो को भारत में इसे 3 वेरिएंट के साथ खरीदा जा सकता है जिसमें इसके बेस वेरिएंट की कीमत 86,751 रुपये, दूसरे वेरिएंट की कीमत 90,751 रुपये और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 91,298 रुपये एक्स-शोरूम है।

New Honda SP125 के फाइनेंस प्लान की जानकारी

publive-image

मात्र ₹2583 की आसान किस्त में घर खड़ी करे Honda की धाकड़ बाइक, 65kmpl माइलेज के साथ क्वालिटी फीचर्स से भरपूर

New Honda SP125 बाइक के फाइनेंस संबंधी जानकारी की बात करे तो भारतीय बाजार में इसकी शुरुवाती कीमत ऑन रोड दिल्ली कीमत 91,298 रुपये रखी गई है।अगर आप कुछ आसान सी EMI पर इस बाइक को खरीदना चाहते हो तो मात्र 25,000 की डाउन पेमेंट पर अपने घर लेकर जा सकते हैं.जिसके बाद आपको 12% बजाय दर के साथ 3 साल तक हर महीने 2,583  रुपये की मासिक EMI का भुगतान करना होगा।

(नोट : यह जानकारी हम आपको रिपोर्ट के आधार पर बता रहे हैं, इस बाइक के ईएमआई प्लान आपके शहर और डीलरशिप के आधार पर अलग-अलग हो सकता है।)

#honda sp 125 #honda #honda sp125 on road price #honda sp125 bs6 #honda sp125 sports edition #2023 honda sp 125 fiance #honda sp 125 finance details #honda sp 125 sports edition #मात्र ₹2583 की आसान किस्त में घर खड़ी करे Honda की धाकड़ बाइक #65kmpl माइलेज के साथ क्वालिटी फीचर्स से भरपूर #honda sp 125 bs6 #2023 honda sp 125cc finance price #honda sp 125 finance
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe