Hyundai Creta- मात्र चुल्लू भर पैसो में मिल रही है सेकंड हैंड Hyundai Creta, खरीदने के लिए करना होंगा यहा संपर्क देखे अगर आप भी सेकंड हैंड कार लेने की सोच रहे है तो ये कार लेना न भूले मात्र कुछ ही रूपये में मिल रही है शानदार कार कम पैसे में अगर आप भी सेकंड हैंड कार लेना चाहते हो तो ये खबर ध्यान से पड़े सेकंड जनरेशन की Hyundai Creta को मार्च 2020 में लॉन्च किया गया था और यह उस वक्त के मॉडल्स की तुलना में साइज में बड़ी और ज्यादा फीचर से लैस थी. इसे खरीदने के लिए बायर्स हुंडई शोरूम में उमड़ पड़े थे. यह SUV सेकेंड हैंड मार्केट में भी एक आकर्षक विकल्प बनी हुई है, लेकिन इसे खरीदने से पहले कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी है तो हम जानेंगे प्रदेश तक के साथ पूरी खबर…..
यह भी पढ़िए-Hero की परम सुंदरी KTM को देंगी मात, प्रीमियम लुक और कंटाप फीचर्स से बनेंगी सभी की दिलरुबा
Hyundai Creta का दमदार इंजन
Hyundai Creta का दमदार इंजन की बात करे तो हुंडई क्रेटा तीन इंजन ऑप्शन के साथ आती है. इसका 115 hp, 1.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 6-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है, 115 hp, 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल या टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स आप्शन के साथ आता है और 140hp, 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है.हुंडई का दावा है कि क्रेटा 1.5 पेट्रोल मैनुअल के साथ 16.8kpl और CVT के साथ 17.1kpl का माइलेज देती है, जबकि टर्बो-पेट्रोल DCT के बारे में कहा जाता है कि यह 16.8kpl का माइलेज देता है. डीजल-MT क्रेटा की रेटिंग 21.4kpl है और डीजल-ऑटो की फ्यूल एफिशिएंसी 18.3kpl होने का दावा किया गया है.

यदि आप ज्यादातर गाड़ी शहर के अंदर ही चलाते हैं तो 1.5 पेट्रोल इंजन का ऑप्शन चुनना आपके लिए सबसे अच्छा है क्योंकि ये बाकी के दो इंजन ऑप्शन की तुलना में सस्ता भी है. 1.5 पेट्रोल इंजन CVT ऑटोमैटिक के साथ आता है. हालांकि कार के शौकीनों की पसंद 7-स्पीड DCT बॉक्स के साथ 1.4 टर्बो इंजन होगा. डीजल इंजन उन लोगों के लिए हैं जो गाड़ी बहुत ज्यादा चलाते हैं और इसलिए वो एक एफिशिएंट इंजन चाहते हैं.
हुंडई क्रेटा के नया वेरिएंट और जबरदस्त फीचर्स
हुंडई क्रेटा के नया वेरिएंट और जबरदस्त फीचर्स लॉन्च के समय, क्रेटा को पांच ट्रिम्स – E, EX, S, SX और SX (O) में पेश किया गया था. इसके फीचर की बात करें तो इसके टॉप वेरिएंट SX (O) में एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, LED हेडलाइट्स, 10.25-इंच टचस्क्रीन, एक Bose ऑडियो सिस्टम, कनेक्टेड कार तकनीक, 7.0-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स और 17 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील मिलते हैं.इसके सभी वेरिएंट कीमत के हिसाब से शानदार फीचर्स से लैस हैं, इसलिए आप अपने बजट के मुताबिक इसका कोई भी वेरिएंट चुन सकते हैं हालांकि इसका टॉप वेरिएंट चुनना सबसे अच्छा होगा क्योंकि उसमें सबसे ज्यादा और बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे.आपको क्रेटा के साथ दो इंटीरियर कलर स्कीम मिलती हैं – टर्बो-पेट्रोल के साथ टॉप-स्पेक SX (O) में रेड कंट्रास्ट डिटेलिंग के साथ एक ऑल-ब्लैक थीम, जबकि इसकी बाकी रेंज में डुअल-टोन ब्लैक और-beige स्टैंडर्ड के तौर पर मिलता है
यह भी पढ़िए-Bajaj की रानी Splendor का करेंगी बंटाधार, फाडू फीचर्स और शानदार माइलेज से सबको बनाएंगी अपना दीवाना
क्या है इसकी resale वैल्यू
हुंडई ने क्रेटा को ऑप्शनल वंडर वारंटी प्लान के साथ पेश किया था – 3 साल / 1 लाख किलोमीटर, 4 साल / 50,000 किमी और 5 साल / 40,000 किमी, जिनमें से सभी में रोडसाइड असिस्टेंस पैकेज भी शामिल है. इसके स्पेयर पार्ट्स भी आसानी से मिल जाते हैं और हुंडई के पास बड़ा सर्विस नेटवर्क है. क्रेटा की कीमत भी दूसरी मिड साइज SUV से बेहतर है, इसलिए जब आप इसे बेचेंगे तो आपको अपने पैसे का एक बड़ा हिस्सा वापस मिल सकता है.

पुरानी Hyundai Creta लेते समय इन खास बातों पर गौर करना न भूले
पुरानी Hyundai Creta लेते समय इन खास बातों पर गौर करना न भूले इसके कुछ ओनर्स को DCT गियरबॉक्स के ज्यादा गर्म होने की समस्या का सामना करना पड़ा है. यह एक आम समस्या है और तब होती है जब आप बहुत लंबे समय तक बंपर-टू-बंपर ट्रैफिक में फंसे होते हैं. MID गियरबॉक्स के गर्म होने की वॉर्निंग डिस्प्ले करता है और ड्राइवर को कुछ देर के लिए कार रोकने का संकेत देता है. टेस्ट ड्राइव के दौरान सुनिश्चित करें कि DCT स्मूदली शिफ्ट हो, डाउनशिफ्टिंग करते समय झटके न लगे और इसका सॉफ्टवेयर अप टू डेट हो.क्रेटा के कुछ ओनर्स को इंफोटेनमेंट सिस्टम में भी समस्याओं का सामना करना पड़ा है. इन समस्याओं में स्क्रीन फ्रीज होना, स्क्रीन ब्लैंक हो जाना, बटन का काम न करना और ब्लूटूथ कनेक्शन शामिल हैं. इसलिए कार लेने से पहले जांच ले कि इसका टच स्क्रीन ठीक से काम करता है कि नहीं और लेटेस्ट सॉफ्टवेयर के साथ अपडेट किया गया है या नहीं.
इन बातों पर भी खास कर ध्यान देना
इसके कुछ ओनर्स ने टर्बो-पेट्रोल वर्जन में खराब फ्यूल एफिशिएंसी की भी शिकायत की है, हालांकि ऐसे मामले बहुत कम हैं. इसके अलावा, क्रेटा के AC के सही ढंग से ठंडा न करने के भी कुछ मामले सामने आए हैं. इसलिए खरीदने से पहले जांच लें कि कार का AC सही से काम करता है कि नहीं. सेकेंड-हैंड हुंडई क्रेटा को खरीदते समय इन बातों का ख्याल रखने से आपको होगा फायदा.