मात्र 72600 रुपये में घर ले जाये Maruti Suzuki की ये टनाटन कार, सनान फीचर्स और झन्नाट लुक देख दिल बहल जायेंगा पिछले दो दशकों से मारुति सुजुकी की एक कार ने भारतीयों का न केवल भरोसा जीता है बल्कि इस कार से देश के लोगों को प्यार है. ऐसा नहीं है कि ये मिडिल क्लास फैमिली कार ही बन कर रह गई, बल्कि इसको हर वर्ग चाहे फिर वो यूथ हो, महिलाएं हों या फिर प्रीमियम कारों को पसंद करने वाले, वैगन आर उनके घर की शान होती ही है. वहीं इस कार ने कमर्शियल व्हीकल के तौर पर भी झंडे गाड़े हैं. टैक्सी में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली कारों में से भी वैगन आर टॉप पर है.यदि आप भी वैगन आर खरीदने का प्लान कर रहे हैं और बजट थोड़ा कम है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस कार को अब आप थोड़ा डाउनपेमेंट कर आसानी से कार लोन के जरिए ले सकते हैं. आइये इसके बारे में आपको बताते है.
यह भी पढ़िए-Pulsar का मटकना भुला देंगी Honda Livo, कंटाप लुक और धमाकेदार फीचर्स से बनेंगी मार्केट की शहजादी
Maruti Suzuki WagonR की EMI और फाइनेंस प्लान
आपको बता दे की वैगन आर का यदि आप Lxi CNG वेरिएंट खरीदते हैं और इसकी ऑन रोड प्राइस पर फाइनेंस करवाते हैं तो ये 7.26 लाख रुपये बैठती है. इस पर यदि आप 90 प्रतिशत का लोन 9 प्रतिशत की ब्याज दर से 5 साल के लिए लेते हैं तो आपको डाउनपेमेंट के तौर पर 72600 रुपये का डाउनपेमेंट करना होगा. इसकी ईएमआई आपको 13,564 रुपये हर महीने चुकानी होगी. इस पूरे लोन पर आपको 1,60,411 रुपये ब्याज के तौर पर देने होंगे. आसान शब्दों में कहें तो 7.26 लाख रुपये की वैगन आर पर के लिए आप 5 साल में मूल और ब्याज मिला कर 8,13,811 रुपये का भुगतान करते हैं. इस कार पर लगभग सभी बैंक और एनबीएफसी फाइनेंस करते हैं. हालांकि लोन फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन की शर्तों और आपके फाइनेंशियल प्रोफाइल के आधार पर किया जाता है.इसकी पुष्टि हम नहीं करते है.

मात्र 72600 रुपये में घर ले जाये Maruti Suzuki की ये टनाटन कार, सनान फीचर्स और झन्नाट लुक देख दिल बहल जायेंगा
Maruti Suzuki WagonR की कीमत
कीमत का देखा जाये तो वैगन आर न केवल कम मेंटेनेंस और बेहतर माइलेज के लिए फेमस है बल्कि ये कार काफी वाजिब कीमत में भी उपलब्ध है. कार को आप 5.54 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं. वहीं इसका टॉप वेरिएंट 6.45 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है.

Maruti Suzuki WagonR का दमदार माइलेज
जैसा की वैगन आर अपने कम मेंटेनेंस और बेहतरीन माइलेज के लिए जानी जाती है. कार का माइलेज सीएनजी मॉडल पर 34 किलोमीटर प्रती किलोग्राम तक और पेट्रोल पर 25 किलोमीटर प्रती लीटर तक का है. कार में दो इंजन ऑप्शन दिए जाते हैं. इसमें 1.0 पेट्रोल और 1.2 लीटर पेट्रोल नैचुरली एस्पीरेटेड इंजन मिलता है. कार की पावर आउटपुट की बात करें तो ये 60 बीएचपी तक जनरेट करती है.

Maruti Suzuki WagonR का मुकाबला
अब बात करे इसके मुकाबले की तो इस कार का मुकाबला टाटा टिआगो से देखने को मिलता है