Mauganj News/मनोज सिंह संवाददाता रीवा:- जिले में अवैध शराब कारोबारियों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं, उनके मन में कानून य पुलिस का कोई खौफ नहीं है, ऐसा लग रहा है कि अपराधियों के सामने पुलिस कि एक भी नहीं चल रही है, अपराधी खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं, हालत यह हो गए है कि अब अपराधी पुलिसकर्मियों पर भी हमला करने से नहीं चूके रहे हैं,
बीती रात वरांव में ही आपराधिक तत्वों ने शाहपुर पुलिसकर्मी पर हमलाकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर उनके मोबाइल भी छुड़ा लिए, वहीं घायल पुलिसकर्मी को मऊगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लगातार बढ़ती इन घटनाओं से आम जनता में भी अपराधियों की दहशत बढ़ती जा रही है,वहीं पुलिस बल की कमी की वजह से खुलेआम चल रहे अवैध कारोबार पर नियंत्रण नहीं लग पा रहा है,
दरअसल आपको बता दें कि.. जिले की शाहपुर पुलिस पर देर रात बरांव के केवट बस्ती में उस वक्त जानलेवा हमला हुआ जब पुलिस टीम महुआ लाहन से बनाई जा रही अवैध शराब पकड़ने गई थी, बताया गया है कि अवैध कारोबारियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिस घटना में कई पुलिस कर्मी घायल हुए हैं,
यह भी पढ़िए :- Harda News: किसानों को यूरिया एवं डीएपी की कमी पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने की कृषि अधिकारियों से जल्दी कार्यवाही की मांग
आरोपियों ने पुलिस के मोबाइल भी निकाल लिए, घायल पुलिस कर्मियों को मऊगंज अस्पताल में दाखिल कराया गया है, वहीं घटना की जानकारी मिलने पर विधायक प्रदीप पटेल भी अस्पताल पहुंचे,बता दें कि इस समय शाहपुर पुलिस के ग्रह ठीक नहीं चल रहे है, समय रहते यदि पुलिस अवैध शराब, गांजा और नशीली कोरेक्स सिरप के तस्करों पर करवाई नही करती तो शायद आने वाले समय में हालात इससे भी बदतर हो जाएंगे।